जिलाधिकारी महोदय के निर्देश में विवाह मैरिज हाल में आयोजित होने वाले शादी समारोह मे अवैध रूप से शराब पार्टी आयोजित होने की जांच के संबंध में आशीर्वाद मैरिज हाल रोडवेज रोड व गृहस्थ प्लाजा आदि का आकस्मिक निरीक्षण किया गया ,जिसमें आशीर्वाद मैरिज हाल शादी समारोह मे शराब आदि के संबंध में अवैध गतिविधियां नहीं पाई गई। मैरिज हाल के प्रबंधक मौके पर मिले। मालिक को निर्देशित किया गया कि यदि अवैध रूप से शराब पार्टी की जाती है तो सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के साथ मैरिज हाल को भी सील कर दिया जाएगा। गृहस्थ प्लाजा मैरिज हॉल बंद पाया गया। इस निरीक्षण में जिला आबकारी अधिकारी तथा आबकारी निरीक्षक उपस्थित रहे
HomeUnlabelled
मऊ-सिटी मजिस्ट्रेट ने अवैध रूप से शराब पार्टी आयोजित का विवाह मैरेज हाल में किया आकस्मिक निरीक्षण