पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद मऊ द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में थाना दोहरीघाट की पुलिस एवं स्वाट टीम एवं SOG एवं सर्विलांस टीम जनपद मऊ की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 01.12.2021 को समय करीब 07.30 बजे दिन में मु0अ0सं0 *308/21 धारा 302 IPC* थाना दोहरीघाट जनपद मऊ से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त उमाशंकर लाल श्रीवास्तव पुत्र स्व0 योगेन्द्र लाल श्रीवास्तव (NE रेलवे गोरखपुर में आंकिक शाखा में बडे बाबू के पद पर कार्यरत) निवासी महाबीर छपरा थाना बेलीपार जनपद गोरखपुर हाल पता मकान नं0 812 F विष्णुपुरम भेडियागढ थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर को नई बाजार अण्डर पास से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त की जामा तलाशी से घटना में प्रयुक्त 32 बोरलाइसेंसी पिस्टल नम्बर 123824 व 2 जिन्दा कारतूस, एक अदद मोबाइल एवं घटना में प्रय़ुक्त वर्ना कार रंग काला नं0 UP 53 CQ 5600 व एक अदद बुलेट मो0सा0 विना नं0 का बरामद हुआ। बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 *308/21 धारा 302 IPC में धारा 27/30 आर्म्स एक्ट की बढोत्तरी की गयी ।
पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्त उमाशंकर लाल ने बताया कि दिनांक 22.11.2021 को मै अपने पुत्र आदर्श उर्फ गोलू श्रीवास्तव को उ0नि0 ना0पु0 की परीक्षा प्रथम पाली सुबह 9.00 बजे से 11.00 बजे दिलाकर वाराणसी से अपने घर गोरखपुर वापस आ रहा था तभी लगभग 14.00 बजे जरिये मोबाइल पर सूचना मिली कि मेरे बड़े लड़के अंकित कुमार श्रीवास्तव उर्फ आकाश श्रीवास्तव (लेखपाल) को STF गोरखपुर यूनिट द्वारा साल्वर गैंग में गिरफ्तार किये जाने की सूचना पर मै अपनी गाडी तेजी से चलाते हुए आ रहा था कि थाना दोहरीघाट से कुछ दूर पहले गोठा के पास एक ट्रक से पास लेने की बात को लेकर के मेरे एवं ट्रक ड्राइवर UP 54 T 8505 में कहा सुनी होने लगी तथा पूर्व से ही अपने लडके के गिरफ्तार होने की सूचना से मानसिक तनाव में था कि ट्रक ड्राईवर से कहासुनी होने के दौरान अपने बेटे आदर्श के ललकारने पर ट्रक ड्राइवर को अपने लाइसेन्सी पिस्टल से गोली मार दिया तथा गाडी को तेजी से लेकर मै और मेरा पुत्र आदर्श उर्फ गोलू गोरखपुर की तरफ भाग गये थे ।
साथ ही जनपद मऊ पुलिस द्वारा घर एवं रिश्तेदारों के यहां बार बार दबिश देने के कारण दिनांक 29.11.2021 को घटना में प्रयुक्त वर्ना कार रंग काला नं0 UP 53 CQ 5600 को मातेश्वरी धाम स्थित मन्दिर के पीछे खड़ी करके चले गये जिसे पुलिस द्वारा बरामद करके थाने मे दाखिल किया गया है।
1-उमाशंकर लाल श्रीवास्तव पुत्र स्व0 योगेन्द्र लाल श्रीवास्तव सा0 महाबीर छपरा थाना बेलीपार जनपद गोरखपुर हाल पता मकान नं0 812 F विष्णुपुरम भेडियागढ थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर *(गिरफ्तार)
2 -आदर्श उर्फ गोलू श्रीवास्तव पुत्र उमाशंकर लाल श्रीवास्तव (जो आरक्षी के पद पर भर्ती हो चुका है परन्तु पद ग्रहण नही किया है) सा0 महाबीर छपरा थाना बेलीपार जनपद गोरखपुर हाल पता मकान नं0 812 F विष्णुपुरम भेडियागढ थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर *(फराऱ)