घोसी मऊ --शिक्षक पेशा नही बल्कि एक जिम्मेदारी है - डॉ. रामविलास भारती


घोसी-मऊ। दिनाँक 5 सितम्बर 2021 को शिक्षा क्षेत्र घोसी अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय धरौली पर बच्चों द्वारा शिक्षक दिवस मनाया गया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक डॉ. रामविलास भारती द्वारा भारतरत्न देश के प्रथम उपराष्ट्रपति एवं द्वितीय राष्ट्रपति डॉ. एस. राधाकृष्णन के जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में केक काटकर एवं सभी बच्चों को व्यक्तिगत रूप से कॉपी, पेन व स्केच पेन देकर सम्मानित करते हुए किया गया। इस अवसर पर डॉ. रामविलास भारती ने कहा कि शिक्षक पेश नही है बल्कि एक जिम्मेदारी है। शिक्षक समाज का दर्पण होता है जिसे राष्ट्र निर्माता कहा जाता है। जिसमें समाज की सम्पूर्ण आदर्शवादी एवं राष्ट्रीय सम्भावनाएं निहित होती हैं। जिसका प्रयोग नौनिहाल बच्चों को पौध के रूप में तैयार करता है। और वही पौध आगे चलकर एक बेहतर नागरिक का निर्माण करता है। क्योंकि बच्चो का ज्ञान, उसकी तार्किकता, वैज्ञानिक सोच व लोकहित में उनका संस्कार ही शिक्षकों का सम्मान है। 
       इस अवसर पर शिक्षक बृजेश सागर के साथ आराधना, गुंजा, शालू, करिश्मा, नीतू, मधु, करीना, सबा, नेहा, राजन, अनूप आदि उपस्थित रहे।