मऊ स्वर्णकार समाज के लोगों द्वारा राजीव जौहरी के प्रतिष्ठान पर किया गया। प्रदेश अध्यक्ष बाबू लाल स्वर्णकार झाॅसी, एवं राजकुमार स्वर्णकार मिर्जापुर, अशोक कुमार सोनी, कार्यक्रम संयोजक गोपाल जी सोनी, स्वर्णकार समाज के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमारी संख्या के आधार पर किसी भी पार्टी नें आज तक हम लोगो को सम्मानजनक चुनाव लड़ने के लिए एवं राजनीतिक भागीदारी में हमें जगह नही मिलता है। इसलिए स्वर्णकार चेतना यात्रा पूरे प्रदेश में रथ लेकर चल रही है तथा हम लोग स्वयं पूरे उत्तर प्रदेश में हर विधान सभाओं परअपना प्रत्याशी खड़ा करेगें नही तो जो भी पार्टी हमको सम्मान जनक टिकट विधानसभा का अगर देती है तो उस पार्टी के साथ हम लोग कदम से कदम मिलाकर चलेगें। तथा उस सरकार को भी बनायेंगें। यह चेतना रथ हर लिये से होते हुए लखनऊ जाकर समाप्त हो जायेगी।
पदयात्रा के स्वागत में मऊ स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष संतोष वर्मा, पूर्व अध्यक्ष राजीव जौहरी, दीपक जौहरी, गिरधर वर्मा, मनोज वर्मा, सत्यम सोनार, सानू सोनार, अनिल वर्मा, राजकुमार वर्मा, गोल्डी वर्मा, नरेन्द्र वर्मा, मनीष कुमार, अरूण वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।
बाइट-- बाबूलाल( प्रदेश अध्यक्ष स्वर्णकार समाज) बाइट-- राजकुमार स्वर्णकार समाज बाइट-- संतोष वर्मा स्वर्णकार समाज मऊ अध्यक्ष