बांदा जेल में बढ़ाई जाए मुख्तार अंसारी की सुरक्षा

बाराबंकी --बांदा जेल में निरुद्ध बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की सुरक्षा बढ़ाने का आदेश अदालत ने दिया है। बाराबंकी में वर्चुअल पेशी के दौरान मुख्तार ने खुद की जान को खतरा बताया था। इसके बाद कोर्ट ने मामले का संज्ञान लेते हुए जेल अधीक्षक बांदा को उनकी सुरक्षा चाक चौबंद करने के लिए आदेशित किया है।
बाराबंकी में फर्जी प्रपत्र के सहारे एंबुलेंस पंजीकरण कराने के मामले में मुख्तार के खिलाफ केस दर्ज है जिसकी वर्चुअल सुनवाई हो रही है। मुख्तार अंसारी के अधिवक्ता रणधीर सिंह सुमन ने अदालत से उन्हें अतिरिक्त सुरक्षा देने की मांग की थी।
उनके अधिवक्ता ने बताया कि मुख्तार अंसारी की हत्या के लिए कैदियों को सुपारी दी गई है और कहा गया है कि जो भी उनकी हत्या करेगा, उसके घर पांच करोड़ रुपये पहुंचा दिए जाएंगे। इसके बाद कोर्ट ने बांदा जेल प्रशासन को मुख्तार अंसारी की सुरक्षा कड़ी करने का निर्देश दिया है।
क्या है एंबुलेंस का मामला