कोपागंज -- अवैध रुप से कोविड-19 टीकाकरण कर रहा एक व्यक्ति गिरफ्तार, कब्जे से कोविड-19 वायल व अन्य सामान बरामद-


थाना कोपागंज मे भदसामानोपुर से डाक्टर सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र कोपागंज व थाना कोपागंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा दबिश देकर अवैध रुप से कोविड-19 का टीकाकरण कर रहे शातिर व्यक्ति राहुल राय पुत्र सुनील राय निवासी भदसामानोपुर थाना कोपागंज जनपद मऊ को गिरफ्तार किया गया जो वर्तमान समय में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हरैया थाना रौनापार जनपद आजगढ़ में वार्ड ब्वाय के पद पर संविदा में कार्यरत है। इस दौरान उसके कब्जे से 24 वायल कोविशील्ड, 1 वायल कोवैक्शिन, राइजीन वैक्शिन की 01 वायल तथा कोविड-19 की एंटीजन 06 पीस बिना रैपर का 03 येंपुल और 02 वायल काटन बरामद किया गया। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर उक्त अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 380/21 धारा 409,413,420 भादवि व 53 आपदा प्रबन्धन अधि0 व 15 इंडियन मेडिकल काउंसिल एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया।