मऊ--श्री अमित सिंह बंसल, जिलाधिकारी, मऊ के निर्देशन में नगर मजिस्ट्रेट मऊ द्वारा जनपद के सहादतपुरा अंतर्गत निर्माणाधीन श्रीमती उत्तरा सिंह पत्नी डॉ अजय सिंह, श्रीमती शारदा जायसवाल पत्नी श्री जय प्रकाश जायसवाल के भवन को सील कर दिया गया। उक्त के अतिरिक्त श्रीमती अनिशा राय पत्नी डॉ0 अतुल राय, श्रीमती निर्मला राय पत्नी श्री राधेश्याम राय, श्रीमती उत्तरा सिंह पत्नी डॉ अजय सिंह, श्रीमती शारदा जायसवाल पत्नी श्री जय प्रकाश जायसवाल को भवन गिराने हेतु नोटिस प्रदान किया गया। जिलाधिकारी श्री अमित सिंह बंसल द्वारा नगर मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया गया कि बताया गया कि किसी भी तरह का अवैधानिक निर्माण विनियमित क्षेत्र में नही होना चाहिए। उक्त प्रकरणों में पूर्व में दर्ज एन्टी भूमाफिया अंतर्गत की गई कार्यवाही को त्वरित गति से पूर्ण करते हुए भूमि पर राज्य का कब्जा बहाल करने के निर्देश दिए गए तथा अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए गए।