नववर्ष की पूर्व संध्या पर समाजवादी व्यापार सभा ने फैलाई गर्माहट, जरूरतमंदों को बांटे कंबल

मऊ। भीषण ठंड और शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए नववर्ष की पूर्व संध्या पर समाजवादी व्यापार सभा, मऊ द्वारा सामाजिक सरोकार के तहत कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान समाजवादी व्यापार सभा के नेता अभिषेक मद्धेशिया  ने शहर के विभिन्न हिस्सों में घूम-घूम कर असहाय और जरूरतमंद लोगों को कंबल भेंट किए
 नए साल का स्वागत जश्न के बजाय सेवा कार्य से करने का निर्णय लिया गया


बढ़ती ठंड में कोई भी गरीब बिना छत और बिना गरम कपड़ों के न रहे, इसी भावना के साथ यह वितरण किया गया।
जिलाध्यक्ष शिवम सोनी ने कहाँ की  समाजवाद का असली अर्थ ही शोषितों और वंचितों की सेवा करना है। नए साल की खुशी तब और बढ़ जाती है जब हम किसी जरूरतमंद के चेहरे पर मुस्कान ला सकें । इस अवसर पर व्यापार सभा के जिला अध्यक्ष शिवम सोनी, वेद सोनकर,पवन,गुप्ता, आदित्य राजभर और अन्य समाजवादी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।