पटना से दिल्ली जाना अब होगा आसान, 1 सितंबर से चलेंगी ये हाई स्पीड ट्रेन

 

Tejas Express

पटना से नई दिल्ली के बीच हाई स्पीड ट्रेन तेजस एक्सप्रेस की शुरुआत जल्द ही होने जा रही है। इसको लेकर राजेंद्र नगर टर्मिनल पर दो रैक पहुंच चुके हैं। रैक पर राजेंद्र नगर तेजस राजधानी स्पेशल का बोर्ड लगा है। बता दें कि इस ट्रेन को पटना नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस के टाइम पर ही चला जाएगा। 

 सुविधाए

  • पूरी ट्रेन में वाई-फाई की सुविधा होगी।
  • यात्रियों को ज्यादा परेशानी ना हो इसलिए साइड में सिर्फ एक ही बर्थ लगाया गया। 
  • तेजस में भी अन्य ट्रेनों की तरह थ्री एसी, टूएसी व फर्स्ट क्लास एसी की सुविधा होगी।
  • डिब्बे में चाय व कॉफी की वेंडिंग मशीन लगी हुई है 
  • प्रत्येक सीट पर एलसीडी स्क्रीन और वाइ-फाइ की सुविधा है। 
  • शौचालय में सेंसर वाले नल लगे हैं साथ ही हाथ सुखाने वाली मशीन भी लगाई गई है। 
  • इसका निर्माण रेल कोच फैक्टरी, कपूरथला में हुआ है। 
राजेंद्र नगर टर्मिनल से नयी दिल्ली के बीच राजधानी ट्रेन शाम 7: 10 पर खुल कर नयी दिल्ली सुबह 7:40 बजे पहुंचती है। राजधानी के समय पर तेजस को चलाने को लेकर रेलवे बोर्ड से स्वीकृति का इंतजार है।