रतनपुरा --स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पूर्व सांसद सेनानी कामरेड सरजू पांडे की पुण्यतिथि हर्षोल्लास के साथ मनाई गई

 रतनपुरा ब्लाक मुख्यालय परिसर के अंतर्गत स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्तंभ के समीप स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पूर्व सांसद सेनानी कामरेड सरजू पांडे की पुण्यतिथि हर्षोल्लास के साथ मनाई गई मुख्य वक्ता के रूप में क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता निसार अहमद ने कहा कि कामरेड सरजू पांडे का जन्म 19 नवंबर 1919 गाजीपुर जनपद कासिमाबाद विकासखंड के अंतर्गत उरहां जगदीशपुर गांव में हुआ था कामरेड पांडे चार बार सांसद रहे ,एक बार तो वे घोसी लोकसभा से तथा उसके अंतर्गत पड़ने वाले रसड़ा विधानसभा से दोनों सीटें जीत गए यह लगातार पूरी जिंदगी किसानों, मजदूरों,मज़लूमों की लड़ाई लड़ते रहे! हरी बेगारी के खिलाफ उनका संघर्ष आज भी याद किया जाता है।वे अंग्रेजी राज और सामंतवाद के घोर विरोधी थे।अंग्जी राज में उन्हें तरह तरह की यातनाओं का सामना करना पड़ा था,तथा अंगेजी राज के बाद भी वेलोगों के अधिकार के लिए संघर्षरत रहे। कामरेड सरजू पांडे को गंभीर बीमारी के इलाज हेतु रूस के मास्को ले जाया गया था जहां उनका देहावसान 25 अगस्त 1989 को हो गया।उनका कलश रतनपुरा विकास खण्ड मुख्यालय में आज भी शहीद स्तंभ के पास मौज़ूद है। श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से कामरेड राम आशीष चौहान, इश्हाक मास्टर, कामरेड रामदेनी सिंह, रामप्यारे गौतम, मुन्ना यादव ,धर्म चंद यादव, जसवंत यादव ,अवधेश यादव, सुखन्नदन चौहान, रामाज्ञा कवि, रमाकांत राजभर ,सतीश यादव रमाशंकर चौहान आदि लोगों ने भी अपने अपनेविचार व्यक्त कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।