शारदा नारायन हास्पिटल को मिला एन0ए0बी0एच सर्टिफिकेट - डा0 संजय सिह

 शारदा नारायन हास्पिटल में  प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें शारदा नारायन हास्पिटल के वरिष्ठ चिकित्सक व मैनेजिंग डायरेक्टर डा0 संजय सिंह ने बताया कि शारदा नारायन हास्पिटल को नेशनल एक्रिडेशन बोर्ड आफ अस्पताल के सर्टिफिकेट की सफल प्राप्ती हो गई है।डा0 सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस सर्टिफिकेट की हिदायतों के अनुसार अस्पताल में मरीजों की सुरक्षा, मरीजों के हक, प्रत्येक सुविधा, समय का बचाव व अच्छा स्टाफ द्वारा देखरेख की जाती है। क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया से अटैच एन0ए0बी0एच0 देशभर के अस्पतालों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए मान्यता प्रदान करता है। हेल्थ इंडस्ट्री में गुणवत्ता के लिए उच्च मापदंड तैयार करने और आम लोगों को इसका फायदा पहुंचाना ही बोर्ड का उद्देश्य है। डा0 संजय सिंह ने एन0ए0बी0एच0 के मानक के बारे में बोलते हुए कहा कि अस्पताल के साधन-संसाधन, रोगियों का उपचार उनकी सुरक्षा की सुविधाएं, संक्रमण मुक्त वातावरण, उपचार के लिए निर्धारित प्रक्रियाएं, अस्पताल में सेवारत चिकित्सकों, नर्सिंग अन्य स्टाफ की पात्रता एवं दक्षता, अस्पताल की आधारभूत सुविधाओं की वैधानिकता, अस्पताल से संबंधित सभी सरकारी नियम एवं कायदे कानूनों का पालन आदि तथ्यों एवं तत्वों को गहराई से जांचा-परखा जाता है। क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया की ओर से निर्धारित मानदंडों की पूरी करने एवं मरीजों की सुरक्षा उपचार मुहैया कराने की कसौटी पर खरा उतरने के बाद ही एनएएचबी का मानक दिया जाता है। इस अवसर पर डा0 सुजीत सिंह,डा0राहुल कुमार,डा0 रूपेश कुमार,डा0एकिका सिहं,मनीष शर्मा,हामिद आदि लोग उपस्थित रहे।