क्रिसमस पर्व सेंट जेवियर्स हाई स्कूल में उमंग उत्साह और उल्लास से मनाया गया


क्रिसमस पर्व "सेंट जेवियर्स हाईस्कूल मऊ" में क्रिसमस का पावन पर्व बहुत ही उमंग, उत्साह एवं सौहार्द के साथ मनाया गया। इस मंगलकारी अवसर पर विद्यालय परिसर को आकर्षक रूप से सजाया गया, जहाँ रंग बिरंगी रोशनी, आकर्षक क्रिसमस ट्री, सितारे एवं सजावटी प्रतीको ने पूरे स्कूल के वातावरण को आनंद और उल्लास से भर दिया । कार्यक्रम का शुभआरंभ सामूहिक प्रार्थना के साथ हुआ। विद्यालय के प्राईमरी विगं, अपर पाईमरी विंग और सीनियर विंग के बच्चों ने प्रभु यीशु मसीह के जन्म की पवित्र कथा का मंचन किया एवं विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सुन्दर प्रस्तुति की। विद्यार्थियों ने अपने अभिनय के माध्यम से, क्षमा प्रेम, करुणा, त्याग और मानवता का संदेश प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के नन्हे सितारों के रुप में दिख रहे नन्हे, मुन्हें नर्सरी, एवं प्राईमरी विंग के बच्चों ने सांता क्लाज की वेशभूषा में मंच पर आकर संभी को आनंदित किया। यह क्रिसमस समारोह विद्यालय के लिए एक सांस्कृतिक एवं नैतिक उत्सव के रन्प में स्मरणीय बन गया। इस आयोजन के माध्यम से विद्यार्थियों ने यह संदेश दिया कि यह पर्व मानवता, प्रेम और सेवा के मूल्यों को जीवन में हमेशा बनाए रखना चाहिए। इस शुभ अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर अभिषेक आदित्य, ज्वाइंट डायरेक्टर  ग़रिमा जायसवाल, रेजीडेन्सियल डायरेक्टर गौतम जयसवाल ज्वाइंट रेजीडेन्सियल डायरेक्टर  दीपिका जयसवाल, प्रधानाचार्य  संदीप कुमार दुबे, एवं उपप्रधानाचार्य रवि प्रताप शर्मा सहित विद्यालय के सभी शिक्षक एवं छात्रगण मौजूद रहे।


 विद्यालय के प्रधानाचार्य  संदीप कुमार दुबे जी एवं उप‌प्रधानाचार्य  रवि प्रताप शर्मा जी ने सभी बच्चों को क्रिसमस की बधाई देते हुए यह संदेश दिया कि क्रिसमस हमें यह सिखाता है कि जीवन का सच्चा सुख दूसरों की सहायता करने में एवं शांति का संदेश फैलाने में है। आप सभी को इस पर्व से संदेश लेना है कि आप सभी अपने जीवन में प्रभु यीशु की तरह आदर्श मार्ग, सत्य मार्ग तथा सदभावना के मार्ग पर चले। जीवन के नैतिक मूल्यों को अपने जीवन में आत्मसात करें। कार्यक्रम का समापन शांति प्रार्थना और धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। यह आयोजन न केवल मनोरंजन से भरपूर था बल्कि विद्यार्थियों के नैतिक सामाजिक और सांस्कृतिक विकास में भी सहायक सिद्ध हुआ। विद्यालय प्रबंधन समिति ने इस सफल आयोजन के लिए सभी शिक्षकों छात्रों एवं अभिभावकों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में इस प्रकार के मूल्य परक कार्यक्रम आयोजित करने की प्रतिबद्धता को दुहराया।