वाराणसी से भटनी शाहगंज बलिया पैसेंजर के संचालन के लिए महाप्रबंधक से मिले जेडआरयूसीसी सदस्य

वाराणसी से भटनी व शाहगंज बलियां सवारी गाड़ी संचालन के लिए पूर्वोत्तर रेलवे महाप्रबंधक से मिले जेडआरयूसीसी सदस्य
मऊ। वैश्विक महामारी कोविड कोरोना के चलते सामान्य ट्रेनों के बंद पड़े संचालन के बाद एक तरफ जहां कुछ ट्रेनों का संचालन शुरू हुआ। वहीं वाराणसी सिटी भटनी व शाहगंज बलियां सहित तमाम सवारी गाड़ियों का संचालन अभी भी बंद पड़ा हुआ है। जिससे यात्रियों को हो रही समस्या के मद्देनजर जेडआरयूसीसी सदस्यों ने महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे से मिलकर सवारी गाड़ी संचालन के लिए पत्रक सौंपा।
बुधवार को ऑल इंडिया रेल यूजर्स फेडरेशन चेयरमैन श्रीराम जायसवाल के नेतृत्व में वरिष्ठ क्षेत्रीय रेल यात्री परामर्शदात्री समिति सदस्य सन्तोष जायसवाल व चन्दू सरोज ने महाप्रबंधक से मिलकर वाराणसी सिटी से भटनी व शाहगंज बलियां सवारी गाड़ी संचालन के लिए पत्रक सौंपा। इस सम्बन्ध में विनय कुमार त्रिपाठी ने कहाकि जनसुविधाओं को देखते हुए सवारी गाड़ी संचालन पर गम्भीरतापूर्वक विचार किया जा रहा है। उन्होंने कहाकि इन दोनों ट्रेनों का संचालन शीघ्र ही किया जाएगा।