मऊ -मेधावी छात्र छात्राओं के भविष्य के साथ प्रबंध तंत्र कर रहे हैं खिलवाड़

 सीबीएससी बोर्ड परीक्षा हाई स्कूल में आई. डी. एस. किंडर गार्टेन स्कूल चांदमारी इमिलिया मऊ जो राम लगन सीनियर सेकेन्डरी स्कूल कल्यानपुर मऊ से संबन्धित है, जहां प्रबंध तंत्र के बच्चों एवं करीबियों के बच्चों को विद्यालय में मनमाने ढंग से अंक देकर टॉप कराया गया है। हालांकि आई. डी. एस. किंडर गार्टेन स्कूल के प्रबन्धक सत्य प्रकाश सिंह की पुत्री अपने विद्यालय में सबसे कमजोर छात्रा हैं वहीं दूसरी तरफ विद्यालय के अन्य मेधावी छात्र-छात्राओं को उम्मीद से कम अंक देकर उनकी प्रतिभा के साथ खिलवाड़ किया गया है। जिससे बच्चों का मनोबल टूट गया है तथा वे सदमे की स्थिति में हैं। उक्त आरोप लगाते हुये अभिभावक आनंद प्रताप सिंह ने बताया की शिक्षा माफिया बिना मान्यता के हाई स्कूल व इंटरमीडियट की कक्षाएँ चला रहे हैं। अभिभावकों को अंधेरे में रखकर दूसरे दूसरे विद्यालयों से फार्म भरवाकर विद्यार्थियों का आर्थिक व शैक्षिक शोषण कर रहे हैं। आई. डी. एस. किंडर गार्टेन स्कूल चांदमारी इमिलिया मऊ जिसे दसवीं कक्षा के संचालन की मान्यता प्राप्त नहीं है तथा अपेक्षित संसाधनों का भी अभाव है किन्तु वे बिना किसी प्रशासनिक भय के नवमी व दसवीं कक्षाओं संचालन भारी पैमाने पर पैसों का लेन देन कर के कर रहें हैं। इस पूरे फर्जीवाड़े में राम लगन सीनियर सेकेन्डरी स्कूल कल्यानपुर मऊ की भूमिका चौंकाने वाली है। जिसकी उच्च स्तरीय जांच अति आवश्यक है। अगर इन विद्यालयों की जांच नहीं की गई तो आने वाले समय में हजारों बच्चों का भविष्य खतरे में पड़ जाएगा। उन्होंने प्रशासन से मांग किया है कि प्रत्येक विद्यालय की मान्यता की प्रति/पंजीकरण संख्या उस विद्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार पर तथा विद्यालय के प्रत्येक दस्तावेज़ पर अंकित करना अनिवार्य किया जाय, जिससे कि अभिभावक शिक्षा माफियाओं द्वारा उत्पन्न भ्रम अथवा जालसाजी से बच सकें।