बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं की निर्मम हत्या अत्याचार एवं उत्पीड़न से क्षुब्द्ध हिंदू जागरण समिति के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में बांग्लादेश की यूनुस सरकार का पुतला दहन करके विरोध प्रदर्शन किया महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंप कर बांग्लादेश सरकार के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की।
हिंदू जागरण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं की अस्मिता पर लगातार हमले किए जा रहे हैं बेलगाम आताताई निर्दोष हिंदुओं की निर्मम हत्या कर रहे हैं उन्होंने कहा कि बांग्लादेश की यूनुस सरकार हिंदुओं की सुरक्षा कर पाने में पूरी तरह से विफल साबित हो रही है कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं को लक्षित करके हिंसा की जा रही है उनके घरों व्यापारिक प्रतिष्ठानों एवं धार्मिक स्थलों पर आताताइयों द्वारा हमले किए जा रहे हैं यह स्थिति बेहद दुर्भाग्यपूर्ण एवं चिंता जनक है हिंदू जागरण समिति के राष्ट्रीय संगठन मंत्री एडवोकेट रामकृष्ण भारद्वाज ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं की स्थिति बेहद दयनीय है वहां की सरकार हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं कर पा रही है बहन बेटियों की अस्मत लूटी जा रही है महिलाओं के साथ अभद्रता की जा रही है उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि भारत सरकार को इस मसले पर सख्त कदम उठाने की जरूरत है पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता नरेंद्र सिंह ने कहा कि बांग्लादेश में मानवाधिकारों का घोर उल्लंघन किया जा रहा है हिंदुओं का उत्पीड़न किया जा रहा है हिंदू समुदाय स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहा है जबकि वहां की सरकार एवं अंतर्राष्ट्रीय संस्थाएं अपेक्षित प्रभावी कदम उठाने में विफल साबित हो रही हैं हिंदू जागरण समिति के जिलाध्यक्ष मनीष सिंह एवं प्रांतीय प्रवक्ता वीरेंद्र पासवान ने कहा कि बांग्लादेश में दलित समुदाय के युवक दीपू चंद दास की निर्मम हत्या हम सबके लिए गंभीर चुनौती है और इन चुनौतियों का सामना करने के लिए हम सबको तैयार रहना होगा प्रांत मंत्री अमि रवि गुप्ता एवं अमित वर्मा ने कहा कि बांग्लादेश में एक के बाद एक हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है हिंदू समाज की धार्मिक स्वतंत्रता और सुरक्षा प्रभावित हो रही है बेलगाम बांग्लादेश की सरकार अंतरराष्ट्रीय नियमों का घोर उल्लंघन कर रही है कहां की बांग्लादेश में हिंदू समाज दहशत और भय के बीच अपना जीवन यापन कर रहा है यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष आर्यन सिंह नगर अध्यक्ष रोशन सोनी जिला महामंत्री रवि शंकर गुप्ता एवं मंडल प्रभारी रवि सैनी ने कहा कि भारत की महामहिम राष्ट्रपति को अपने संवैधानिक अधिकारों का प्रयोग करते हुए अंतरराष्ट्रीय मंच पर बांग्लादेश के काले करतूतों को बेनकाब करना चाहिए उन्होंने कहा कि बांग्लादेश के अल्पसंख्यक हिंदुओं पर जानलेवा हमला जुल्म अत्याचार समस्त हिंदू समाज के लिए गंभीर चुनौती है उन्होंने कहा कि आताताइयों के खिलाफ कार्यवाही नहीं होने से उनके हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं उन्होंने आरोप लगाया कि बांग्लादेश की यूनुस सरकार असामाजिक तत्वों को संरक्षण प्रदान कर रही है कहा कि बांग्लादेश की यूनुस सरकार हिंदुओं की सुरक्षा कर पाने में पूरी तरह से विफल साबित हो रही है इस अवसर पर योगेंद्र प्रजापति सतीश मद्धेशिया सोनू खरवार गोलू सोनकर अनिल सोनकर कमलेश सिंह राज श्रीवास्तव सत्यम गुप्ता राजकुमार मौर्य रामप्रवेश गॉड प्रहलाद मद्धेशिया रामाशीष यादव मनीष चौहान अखिलेश बरनवाल लालता चौहान अनिल चौहान संतोष गुप्ता हरेंद्र सिंह गौरव गुप्ता अभिषेक साहिल यादव गौरव राणा राम लखन सोनकर पप्पू गुप्ता श्याम मोहन गोलू राजभर भोलू चौहान अभय चौहान अभिषेक सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।।
