मऊ भूमिहार-ब्राम्हण समाज को एक सशक्त संगठन के रूप में खड़ा करने, बिरादरी के बड़े और होनहार लोगों को जोड़ने तथा युवाओं को ज्यादा से ज्यादा तरजीह देने के लिये रविवार को भूमिहार समाज के पदाधिकारियों ने तमसा गेस्ट हाउस भीटी में काफी जोरो खरोस के साथ बैठक की।
बैठक की अध्यक्षता संगठन के जिलाध्यक्ष अवध नारायण राय ने की। उन्होने कहा कि, भूमिहार समाज के लोग भले ही आज उपेक्षित हैं लेकिन हमारा इतिहास काफी गौरवशाली रहा हैं। हमारे लोग बिना किसी सोर्स व पहुंच के बड़े बड़े ओहदों पर तैनात हैं। अगर हमारी एकता बनी रही तो हम राजनीति में भी अग्रणी भूमिका निभाने में कोई कसर बाकी नही रखेंगे।
इस मौके पर संगठन के संरक्षक डॉ एसएन राय सहित कई लोगों ने अपनी बात कही।
बैठक में नगर अध्यक्ष बिन्नू राय ने अपने कार्यकारणी की घोषणा की।
मनोज राय एड., प्रभाकर राय एड., अभिषेक राय सोनू, सुनील राय, डब्लू राय मांदी, नवीन राय, सुनील राय प्रबंधक, प्रवीण राय, संदीप राय, प्रेम राय कोषाध्यक्ष स्वपनिल राय सचिव शशि भुषण राय अध्यापक मिडिया प्रभारी प्रवीण राय सह मिडिया प्रभारी - विपुल राय सदस्यगण नृपेन्द्र राय, रितेश राय, अमरेश राय, दिवा प्रकाश राय, प्रशांत राय, राजेश राय राजू, विजय राय सोनू, अविनाश राय शिशु, निलेश राय निशु, शुभम राय बिट्टू, पंकज राय एड़., भीम राय।
साथ ही सर्वसम्मत से डॉ सत्यानंद राय को नगर संरक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई।
बैठक में डा० मनीष राय, रवि शंकर राय, अजय कुमार राय, श्याम नारायण राय, संजय राय, संजय राय एवरेस्ट, अनिल राय, संतोष राय मामा, अतुल राय , शिव जी राय, नरेंद्र राय एड., डा० पप्पू राय, रिंकू राय आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन जिला महामन्त्री प्रेम प्रकाश राय ने किया।


