मऊ --औद्योगिक क्षेत्र ताजोपुर में लगाए 1920 पौधे

मऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के आह्वान पर पर्यावरण संरक्षण के लिए वन विभाग द्वारा आज जनपद में बड़ी संख्या में पौधरोपण किया गया। उसी क्रम में औद्योगिक क्षेत्र ताजोपुर में यूपीसीडा अधिकारियों स्थानीय उद्यमियों द्वारा 1920 पौधों का वृक्षारोपण किया गया।
क्षेत्रीय प्रबन्धक यूपीसीडा के एन श्रीवास्तव ने कहाकि पेड़ पौधे केवल हरियाली व फल ही नहीं देते हमारे लिए जीवन दाता का काम करते हैं। ऑक्सीजन प्रदाता पर्यावरण संरक्षण से ही जीवन रक्षा संभव है। उन्होंने इस अवसर पर औद्योगिक क्षेत्र में नक्षत्र वाटिका सहित विभिन्न स्थानों पर पूर्व में लगाए गए पौधों का निरीक्षण भी किया। इसके साथ ही उद्यमियों के सहयोग से 1920 पौधों का पौधरोपण किया। गौरतलब हो कि वन विभाग द्वारा इंडस्ट्रियल एरिया ताजोपुर में 1920 पौधों का लक्ष्य प्राप्त हुआ था।
 इस दौरान डिप्टी मैनेजर एस सी पाण्डेय, फेडरेशन ऑफ ट्रेड एण्ड इंडस्ट्रीज अध्यक्ष संजय सिंह, महामंत्री अनमोल राय, उपाध्यक्ष श्रीराम जायसवाल, चतुरी गुप्ता, अनिल राय, कन्हैया जायसवाल इत्यादि उपस्थित रहे।