राधेश्याम मौर्य की जनपद कार्यालय पर जिला प्रभारी कामेश्वर सिंह व जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार गुप्ता ने फूल माला पहनाकर तथा मुंह मीठा कराकर स्वागत किया।
अपनी वापसी से गदगद राधेश्याम मौर्या ने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी से मेरी भावनाएं जुड़ी हुई हैं। मुझे किन्ही कारणों से भले ही पार्टी के बैनर तले पंचायत चुनाव लड़ने का मौका नही मिला लेकिन मेरी पूरी आस्था भारतीय जनता पार्टी के साथ हमेशा से बनी रही।
राधेश्याम मौर्य ने कहा कि मैं पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के दिशानिर्देश में पूर्ण रूप से चलने के लिए तैयार हूं। पार्टी का जो भी दिशानिर्देश होगा वह मुझे शिरोधार्य होगा।
पार्टी के जनपद कार्यालय पर राधेश्याम मौर्य का पुनः स्वागत करते हुए जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार गुप्ता ने कहा की राधेश्याम मौर्य जहां भी रहते हैं पूरी वफादारी और जिम्मेदारी से रहते हैं। राधेश्याम जी के घर वापसी से पार्टी को जनपद में और अधिक बल मिलेगा।
इस अवसर पर जिले के प्रभारी कामेश्वर सिंह,मुन्ना दुबे,अखिलेश तिवारी,आनंद प्रताप सिंह,राकेश मिश्रा,बजरंगी सिंह,मनोज राय,अखिलेश राजभर,भरत भैया,संजय पाण्डेय,संजीव जैसवाल,कृष्ण कांत राय,सुनील यादव,मनीष मद्धेशिया सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

