उत्तर प्रदेश के ईन जिलों में अगले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश की संभावना।

 


उत्तर प्रदेश में अगले 24 घंटों के दौरान फिर से मौसम में बदलाव होने की संभावना है. लखनऊ स्थित मौसम केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक पूर्वी उत्तर प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों में कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है, जिससे अगले 24 से 48 घंटों के दौरान राज्य के कई हिस्से के विभिन्न जिलों में बारिश हो सकती है.


रिपोर्ट के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के महराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी तथा आसपास के इलाकों में बहुत भारी वर्षा होने का अनुमान है.

यह भी पढ़ें- यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा रिजल्ट का फॉर्मूला जारी

इसके अलावा सोनभद्र, मिर्जापुर, वाराणसी, संत रविदास नगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या तथा अंबेडकर नगर और आसपास के क्षेत्रों में भारी वर्षा होने की संभावना जताई है.

मौसम विभाग ने इस पूरे हफ्ते राज्य के ज्यादातर इलाकों में बारिश होने की संभावना जताई थी लेकिन सोमवार के बाद से बारिश कमजोर पड़ गई.

Subscribe On YouTube


Amazon Discount Product