बरसात से पूर्व नाली/नालों की सफाई करें सुनिश्चित, लापरवाही नहीं होगी क्षम्य, दिये कड़े निर्देश-तय्यब पालकी


मऊनाथ भंजन। पालिका सभागार में शुक्रवार को लगातार बैठकें जारी रहीं। निगरानी समिति के बैठक के उपरान्त पालिकाध्यक्ष ने पालिका अधिकारियों एवं सफाई नायकों के साथ बैठक कर नगर की सफाई व्यवस्था की समीक्षा की। सफाई को पूर्ण रूप से प्रभावी बनाने और नगर क्षेत्र को साफ-सुथरा रखने हेतु अधिकारियों से सम्बन्धित बिन्दुओं पर विचार विमर्श किया।
 उक्त बैठक में पालिकाध्यक्ष मु0 तय्यब पालकी ने कोरोना काल में अपनी जान जोखिम में डालकर कार्य कर रहें पालिका के कर्मियों की सराहना की साथ ही आगामी बरसात को मद्देनजर रखते हुये सफाई नायकों को निर्देशित करते हुए कहा कि अभियान चलाकर नगर क्षेत्र स्थित सभी नालों एवं नालियों की सफाई सुनिश्चित करायें ताकि जल-जमाव की समस्या उत्पन्न न होने पाये और बरसात का पानी आसानी से नगर क्षेत्र से बाहर निकल जाये। साथ ही ''डोर टू डोर'' कूड़ा कलेक्श्न भी समय से कराना सुनिश्चित करें। इस सम्बन्ध में कोई भी लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। पालिकाध्यक्ष ने सफाई नायकों को निर्देशित करते हुए कहा कि कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए आप सभी नगर के प्रत्येक गलियों एवं नालियों की सफाई कर सेनिटाईज़र, मैलेथियान, ब्लीचिंग आदि दवाओं का छिड़काव कराना भी सुनिश्चित करें। श्री पालकी ने अवाम से अपील की है कि सफाई कर्मचारियों द्वारा कूड़ा उठा लेने के बाद दोबारा कूड़ा बाहर न निकालें ताकि नगर साफ-सुथरा और वातावरण स्वच्छ बना रहे। इस सम्बन्ध में नगरवासियों का पूर्ण सहयोग अपेक्षित है।
बैठक में अधिशासी अधिकारी संजय कुमार मिश्रा, सफाई निरीक्षक नरेश कुमार, सत्य प्रकाश, नरेन्द्र कुमार, कर अधीक्षक गुफरानुल हई, एवं समस्त सफाई नायक मौजूद थे।