नगर पालिका में निगरानी समिति की बैठक हुयी समपन्न ,कोरोना से मृत्यू पर अंतिम संस्कार के लिये पाँच हज़ार रुपये तक की आर्थिक सहायता देगी नगर पालिकाः- तय्यब पालकी

मऊ- आज नगर पालिका के सभागार में ज़िलाधिकारी महोदय, मऊ के निर्देश में पालिकाध्यक्ष मु0 तय्यब पालकी की अध्यक्षता व अधिशासी अधिकारी संजय कुमार मिश्रा, डी0एम0सी0 सौरभ सिंह, बी0एम0सी0 रज़िया नाज़, एवं पालिका के अन्य अधिकारीगण की उपस्थिति में वार्डवार निगरानी समिति की बैठक सम्पन्न हुयी। जिसमें कोरोना के सन्दर्भ में जनता को जागरुक करने, दवाओं का वितरण करने, टीकारण कराने, लाॅक डाउन के पालन कराने के साथ-साथ वैश्विक महामारी से बचने में आ रही समस्याओं एवं उसके समाधान किये जाने तथा वार्डों में कैम्प लगाकर टीकाकरण कराने पर विस्तृत चर्चा हुई।
बैठक को सम्बोधित करते हुए अधिशासी अधिकारी संजय कुमार मिश्रा ने वार्डवार निगरानी समिति के अध्यक्षों को शासन की मंशा/निर्देशों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कहा कि आप सभी लोग अपने-अपने क्षेत्रों का पुरा ध्यान रखें, किसी के अन्दर खांसी, बुखार, सर्दी आदि के लक्षण दिख रहे हो तो उनको निःशुल्क दवा उपलब्ध करायें तथा लोगो को कोविड की जांच कराने एवं टीकाकरण कराने के लिये जागरुक करें।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे पालिकाध्यक्ष मु0 तय्यब पालकी ने कहा कि ज़िलाधिकारी महोदय के आदेश के क्रम में निगरानी समिति के अध्यक्षों की आज बैठक बुलायी गयी है। जिसका मुख्य उद्देश्य नगरवासियों को कोविड-19 के प्रति जागरुक करना, दवाओं का वितरण करना आदि है। श्री पालकी ने निगरानी समिति के सदस्यों से कहा कि जिस प्रकार आप ने अभी तक पूरी तनमयता के साथ इस महामारी में प्रशासन का सहयोग किया है। हमें अपेक्षा है कि आगे भी आप सभी इस वैश्विक महामारी से बचने के लिये समाज के प्रति अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन करेंगे। पालिकाध्यक्ष ने कहा कि अगर किसी व्यक्ति की मृत्यु कोरोना से होती है तो इसकी सूचना पालिका को दें, शासन के निर्देशानुसार कोरोना से मृत्यू पर अंतिम संस्कार के लिये पाँच हज़ार रुपये तक की आर्थिक सहायता नगर पालिका द्वारा दी जायेगी। नगर के रेहड़ी, रिक्शा चालकों, दैनिक मज़दूरी करने वाले लोगों को चिन्हित कर उसकी सूचना भी पालिका को उपलब्ध करायें। ताकि उनकी जांच कर एक हज़ार रुपये की सहायता प्रदान की जा सके। पालिकाध्यक्ष नें नगरवासियों से अपील करते हुए कहा आप सभी सोशल डिस्टंसिंग एवं लाॅक-डाउन का पूर्ण रुप से पालन करें, घरों में रहें, बार-बार हाथों को सेनिटाइज़र/साबुन से साफ करें, मास्क का प्रयोग करें, स्वच्छता बनाये रखें।
उक्त बैठक में पालिका के सभासदगण, अधिशासी अधिकारी संजय कुमार मिश्रा, डी0एम0सी0 सौरभ सिंह, बी0एम0सी0 रज़िया नाज़, सफाई एवं खाद्य् निरीक्षक नरेश कुमार, नरेन्द्र कुमार, सत्य प्रकाश, कर अधीक्षक गुफरानुल हई, राजस्व निरीक्षक आदर्श त्रिपाठी, चन्द्रिका प्रसाद, कमलेश पाण्डेय, अनित सिंह आदि उपस्थित रहें।