मऊ --क़ैदियों को इम्यूनिटी बढ़ा कोरोना से बचाव के लिए दी गई होमियोपैथिक दवा

 
        आयुष मंत्रालय भारत सरकार, आयुष विभाग उत्तर प्रदेश सरकार ,निदेशक होमियोपैथी उत्तर प्रदेश एवं जेल अधीक्षक मऊ के अनुरोध पर, जिला होमियोपैथिक चिकित्साधिकारी मऊ डाक्टर संजय कुमार चतुर्वेदी के निर्देश पर कोरोना महामारी से बचाव के लिए होमियोपैथिक दवा आर्सेनिक एल्बम 30 एवं इम्यूनिटी बूस्टर के रूप में होमियोपैथिक दवा जेल अधीक्षक श्री गौतम जी, जेलर नागेंद्र सिंह के माध्यम से जिला जेल मऊ में निरुद्ध 550 कैदियों एवं जेल प्रशासन के लगभग 60 अधिकारी कर्मचारी एवं उनके सभी परिजन के लिए प्रयाप्त मात्रा में दी गई । जिला अस्पताल मऊ की महिला होमियोपैथिक चिकित्साधिकारी डाक्टर नम्रता श्रीवास्तव ने कोरोना से बचाव संबंधित जानकारी दी और वरिष्ठ होमियोपैथिक चिकित्साधिकारी डाक्टर अरविंद श्रीवास्तव ने बताया कि आर्सेनिक एल्बम दवा को चार गोली तीन दिन लगातार सुबह खाली पेट लेना है और पुन: 21 दिन बाद रीपीट करना है।साथ ही नियमित योग प्रणायाम सुबह तेज तेज टहलना फेफड़े की एक्सरसाइज जैसे अनुलोम- विलोम,कपालभाति गहरी सांस लेना रोकना और धीरे धीरे छोड़ना जैसे व्यायाम करने चाहिए इससे हमारे फेफड़े की छमता अच्छी रहेगी और कोरोना पॉजीटिव होने पर भी जान जाने का खतरा कम रहेगा और जल्दी स्वस्थ होंगें।