देखें मऊ में कब दिख सकता है 'यास' तुफान का असर।



 मऊ – जिलाधिकारी मऊ द्वारा अवगत कराया गया है कि मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ द्वारा दिनांक 27 मई 2021 की प्रातः 8:30 बजे से 29 मई 2021 की प्रातः 8:30 बजे तक जनपद मऊ आसपास के जनपदों में भारी वर्षा तथा 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की चेतावनी जारी की गई है। जिलाधिकारी द्वारा इसके दृष्टिगत नागरिकों से अपील की गई है कि वह अपने घरों में सुरक्षित रहें, बाहर ना निकले अधीक्षण अभियंता विद्युत को निर्देश दिए गए हैं कि वह सभी विद्युत खंडों में विद्युत कर्मियों की विशेष टीम गठित करके 24 घंटे सतर्क रहें, कहीं पर भी तेज हवा व बारिश से यदि विद्युत आपूर्ति बाधित होती है तो तत्काल मौके पर जाकर विद्युत आपूर्ति बहाल कराएं सभी उप जिला अधिकारी अपने अधीनस्थ अधिकारियों कर्मचारियों के साथ सतर्क कर दें कि कहीं पर कोई दुर्घटना होती है तो तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य प्रारंभ करें तेज हवा से राजमार्गों पर पेड़ों के गिरने से आवागमन बाधित हो सकता है अतः वन विभाग के अधिकारी अपने कर्मचारियों को सतर्क कर दें कि आवश्यकता पड़ने पर तत्काल पहुंचकर बाधित मार्ग चालू कराएं मुख्य जिलाधिकारी को सभी चिकित्सालय में पावर बैकअप उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए हैं ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना में पीड़ित व्यक्ति को तत्काल उपचार मिल सके।