मऊ --5000 से अधिक जांच करने वाले लैबटेक्नीशियन विजय शंकर राय सच्चे करोना योद्धा, हे योद्धा आपके जज़्बे को सलाम

 कोविड-19 के प्रारंभ कॉल से ही पूरी तन्मयता के साथ कोरोना जांच के लिए RT-pcr सैम्पल कलेक्ट करने के साथ ही एंटीजन जांच करने वाले लैब टेक्नीशियन विजय शंकर राय जैसे अनगिनत स्वास्थ्य कर्मियों के जज्बे को सलाम।
अब तक लगभग 5000 से अधिक लोगों की जांच करने वाले लैब टेक्नीशियन विजय शंकर राय को मऊ जिला मुख्यालय स्थित रोडवेज स्टेशन परिसर के नई बिल्डिंग में प्रतिदिन देखा जा सकता है। जहां वह अकेले मौजूद रहकर शांतिपूर्वक फार्म भरने के साथ ही rt-pcr सैंपल कलेक्ट करने व एंटीजन का तत्काल रिपोर्ट बताने का कार्य करते हैं। ऐसे में उनके यहां भांति भांति के लोग पहुंचते हैं, लेकिन बगैर झल्लाये इमानदारी पूर्वक जिम्मेदारी युक्त कार्य करने वाले विजय शंकर राय व उनके जैसे अनगिनत स्वास्थ्य कर्मियों सच्चे कोरोना योद्धाओं को मेरा सलाम।