18+ के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानिए कैसे बुक करें अपना स्लॉट


18 से अधिक आयु वालों का भी अब टीकाकरण प्रारम्भ हो गया है। जिन्हें भी लगवाना हो उन्हें पहले आनलाइन रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा और अपना स्लॉट बुक कराना पड़ेगा। रजिस्ट्रेशन https://www.cowin.gov.in/ वेबसाइट पर होगा। आइए जाने कि कैसे वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन करें।

CoWIN पोर्टल के जरिए इस तरह करें रजिस्टर:

1. सबसे पहले आपको CoWIN वेबसाइट पर जाना पड़ेगा। इसके बाद Register/Sign in पर क्लिक करना पड़ेगा।

2. फिर अपना मोबाइल नंबर डालें और Get OTP पर क्लिक करें। जब OTP आ जाए तो उसे साइट पर एंटर कर Verify पर क्लिक कर दें।

3. Register for Vaccination पेज ओपन होगा जिसमें आपको अपनी सभी डिटेल्स डालनी होंगी जैसे फोटो आईडी प्रूफ, नाम, लिंग और जन्मतिथि। इसके बाद Register पर टैप कर दें।

4. रजिस्टर करने के बाद आपको अपॉइंटमेंट स्केड्यूल करने का विकल्प मिलेगा। नाम के बराबर में Schedule का विकल्प होगा उस पर क्लिक करें।

5. सर्च बार में अपना पिनकोड डालें। जहां-जहां सेंटर्स होंगे वहां-वहां पिन दिखाई देगी।

6. समय और तिथि सेलेक्ट करें और Confirm पर क्लिक कर दें।

इस तरह आपका स्लॉट बुक हो जाएगा।