मऊ --कोरोना के खिलाफ अभियान जारी, नगर पालिका द्वारा नगर को किया गया सैनेटाइज,

मऊनाथ भंजन। कोरोना को दृष्टिगत रखते हुए नगर पालिका द्वारा चलाये जा रहे विशेष स्वच्छता अभियान के तहत शनिवार को मिर्ज़ाहादीपुरा चैक से पालिकाध्यक्ष मु0 तय्यब पालकी, अपर ज़िलाधिकारी श्री केहरी सिंह, नगर मजिस्ट्रेट जे0एन0सचान, अधिशासी अधिकारी संजय कुमार मिश्रा नें पालिका कर्मियों को नगर में सेनिटाइज़र का छिड़काव करने हेतु हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इसके उपरान्त पालिका कर्मियों ने मिर्ज़ाहादीपुरा से डोमनपुरा, हकीकतपुर, सदर चैक, बाल निकेतन, आज़मगढ़ मोड़, मुख्य मार्गों पर घरों व दुकानों को पालिका व फायर ब्रिगेड की मशीनों से पूरी तरह सैनेटाइज किया। ज्ञातव्य हो कि कोविड-19 एवं अन्य वेक्टर जनित रोगों के रोकथाम हेतु विशेष स्वच्छता अभियान चलाये जाने के शासन के निर्देश के क्रम में नगर पालिका परिषद मऊ द्वारा नगर में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत पालिका की सफाई विभाग का पूरा अमला गली-कूचों से लेकर चैराहों व सार्वजनिक स्थानों पर सफाई कर ब्लीचिंग पाउडर सहित कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कर रहीं हैं। 

इस मौके पर पालिकाध्यक्ष मु0 तय्यब पालकी ने कहा कि नगर पालिका द्वारा कोविड-19 के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए पूरे नगर में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत नगर के प्रत्येक वार्डों में सफाई, सेनिटाइजेशन एवं फागिंग का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है। ताकि समय रहते कोरोना संक्रमण को रोका जा सके और लोगों को महामारी से बचाया सके। साथ ही बरसात को मद्देनजर रखते हुये नगर क्षेत्र स्थित सभी नालों एवं नालियों की सफाई युद्ध स्तर पर की जा रही है ताकि जल-जमाव की समस्या उत्पन्न न होने पाये और बरसात का पानी आसानी से नगर क्षेत्र से बाहर निकल जाये। पालिकाध्यक्ष ने कहा कि अगर किसी व्यक्ति की मृत्यु कोरोना से होती है तो इसकी सूचना पालिका को दें, शासन के निर्देशानुसार कोरोना से मृत्यू पर अंतिम संस्कार के लिये पाँच हज़ार रुपये तक की आर्थिक सहायता नगर पालिका द्वारा दी जायेगी। श्री पालकी ने नागरिकों से निदेवन करते हुए कहा है कि आप सभी सावधानी व सतर्कता बरतें। सोशल डिस्टंेसिंग का पालन करें, दो गज की दूरी बनाये रखे, बार-बार हाथों को सेनिटाइज़र/साबुन से साफ करें, मास्क का प्रयोग करें, एवं भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें, स्वच्छता बनाये रखे।

अपर ज़िलाधिकारी श्री केहरी सिंह ने लोगों से शासन के निर्देशों का पूरी तरह पालन करने तथा बिना जरूरत घरों से बाहर न निकलने, मास्क लगाने तथा शासन-प्रशासन का पूर्ण रुप से सहयोग करने की अपील की है। कहा कि लाॅक डाउन का पालन करें, बिना जरूरत व बिना मास्क के घरों से बाहर न निकले, मास्क का प्रयोग करें, अगर किसी व्यक्ति के अन्दर प्रथम दृष्ट्या कोविड-19 के लक्षण दिख रहे हो तो तुरंत जांच कराये, टीकाकरण भी अवश्य करा लें।   

इस अवसर पर अपर ज़िलाधिकारी श्री केहरी सिंह, नगर मजिस्ट्रेट जे0एन0सचान, अधिशासी अधिकारी- संजय कुमार मिश्रा, सफाई एवं खाद्य् निरीक्षक -सत्य प्रकाश, नरेश कुमार आदि के इलावा पालिका के सफाई विभाग के कर्मचारीगण उपस्थित रहें।