आज विश्व इमरजेन्सी मेडिसीन दिवस के अवसर पर शारदा नारायन हास्पिटल में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सोसायटी आफ इमरजेन्सी मेडिसीन इडिया यू0पी0 चेप्टर के अध्यक्ष डा0 सुजीत सिंह ने बताया कि सोसायटी आफ इमरजेन्सी मेडिसीन इंडिया डब्लू0एच0ओ0 के सहयोग से कोविड के सम्बंध में रिर्सच किया जाएगा जिसके लिए पुरे भारत से केवल 15 हास्पिटल को चुना गया जिसमें उत्तर प्रदेश से मात्र शारदा नारायन हास्पिटल शामिल है उन्होने बताया कि ये शोध होने के बाद ये रिर्सच पब्लिस होगा।आगे उन्होने बताया कि कोविड हास्पिटल बनने के बाद कोविड के मरीजो के इलाज के प्रबन्धन और उनके कार्यो को देखते हुए इन 15 हास्पिटल के नामो मे शारदा नारायन हास्पिटल शामिल है। अन्त में डा0 सुजीत सिंह ने कहा कि ये जनपद के लिए बहुत ही गौरव की बात है।
HomeUnlabelled
उत्तर प्रदेश से मात्र शारदा नारायन हास्पिटल को कोविड के सम्बंध में रिर्सच के लिए डब्लू0एच0ओ0 ने चुना:- डा0 सुजीत सिंह