लखनऊ । पंजाब के रोपड़ जिले के रूपनगर जेल से उत्तर प्रदेश की बांदा जेल शिफ्ट हो रहे बहुजन समाज पार्टी के विधायक बाहुबली मुख्तार अंसारी को जेल में आम कैदी की तरह रखा जाएगा। उत्तर प्रदेश के कारागार मंत्री जय कुमार जैकी ने बांदा जेल में मुख्तार अंसारी को शिफ्ट करने की तैयारी पर बताया कि बांदा जेल में सुरक्षा व्यवस्था काफी मुस्तैद कर दी गई है। कारागार मंत्री जय कुमार जैकी ने बताया कि बांदा जेल की बैरक में विभाग ने विधायक मुख्तार अंसारी की सुरक्षा के इंतजाम काफी सख्त कर दिए हैं। बांदा जेल बैरक में हर तरफ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। जेल में मुख्तार अंसारी को आम बंदी की तरह रखा जाएगा। उनको किसी भी प्रकार की कोई वीआईपी सुविधा नहीं दी जाएगी। मुख्तार अंसारी को बांदा में जेल नियमों के हिसाब से रहना होगा। उन्होंने कहा कि वहां पर मुख्तार की सुरक्षा को लेकर उठे सवाल निराधार हैं। वहां की सुरक्षा व्यवस्था काफी मुस्तैद है। वैसे भी लम्बे समय तक मुख्तार अंसारी वहां पर बंद रहे हैं।
HomeUnlabelled
बांदा-- बांदा जेल में नही मिलेगी मुख्तार अंसारी को वीआईपी व्यवस्था- जेल मंत्री जय कुमार जैकी