मऊ-थैलेसीमिया पीड़ितों की मदद के लिए एके शर्मा ने सीएमओ, सीएमएस को दिया विशेष निर्देश

मऊ। पूर्व वरिष्ठ आईएएस व विधान परिषद सदस्य ए के शर्मा द्वारा मऊ में चलाए गए स्वच्छता अभियान के दौरान मऊ थैलेसीमिया वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने उनसे मिलकर इस रोग से पीड़ित लोगों की मदद की गुहार लगाई। इस विषय को गंभीरता से लेते हुए एमएलसी ए के शर्मा द्वारा तत्काल सीएमओ व सीएमएस को इस रोग से संबंधित सुविधाओं के बाबत जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
 गौरतलब हो कि श्री शर्मा से मिलकर एसोसिएशन के सचिव रवि ख़ुशवानी ने कंप्लेंट ब्लड बैंक, रक्त जांच की सुविधा के साथ ही दवा उपलब्ध कराने की मांग रखी। उनकी बात को गंभीरता पूर्वक लेते हुए एके शर्मा ने सीएमओ सतीश चंद्र सिंह व सीएमएस बृजलाल को तुरंत जिला अस्पताल में वर्तमान सुविधा की रिपोर्ट के साथ ही शासन द्वारा उपलब्ध हो सकने वाले सुविधाओं की जानकारी मांगी। इसके साथ ही उन्होंने आश्वस्त किया कि इसके लिए पीड़ितों की हर संभव मदद की जाएगी।
 इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अजहर जमाल फैजी, डॉक्टर रामगोपाल गुप्ता इत्यादि उपस्थित रहे। 
इसके पूर्व व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष डॉ रामगोपाल गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारियों व व्यापार से संबंधित समस्या सुविधाओं के बाबत एके शर्मा को एक पत्रक सौंपा।