मऊ । जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल ने बेबाक शब्दों में कहा कि वैवाहिक कार्यक्रमों के लिए लॉकडाउन प्रभावी रहेगा रात्रि 9:00 बजे के बाद किसी भी होटल या किसी सार्वजनिक स्थान पर वैवाहिक कार्यक्रम संचालित नहीं होंगे। कोविड-19 को देखते हुए ऐसा लागू किया गया है इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। यदि कहीं भी किसी होटल में उल्लंघन करते पाया गया तो मुकदमा दर्ज करा जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोनावायरस से पीड़ितों की संख्या बढ़ती जा रही है। इसके लिए जनमानस को सतर्कता बरतने की जरूरत है। सभी व्यक्तियों को मास्क लगाकर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए। अपने पास- पड़ोस में भी भीड़ एकत्र नहीं होने देना चाहिए।
HomeUnlabelled
मऊ -वैवाहिक कार्यक्रमों के लिए भी जारी रहेगा लॉक डाउन:डीएम रात्रि 9:00 बजे के बाद किसी होटल या सार्वजनिक स्थान पर कार्यक्रम नहीं होंगे

