अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मऊ नगर द्वारा नगर नगर के भीटी चौक पर कोरोना के प्रति जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमें सभी कार्यकर्तागण समाज को जागरूक करते हुए कोरोना जो वैश्विक महामारी पूरे देश भर में घातक साबित होकर फैल रहा है उससे कैसे बचबचाव कर सकते हैं इसके बारे में बताते हुए सभी कार्यकर्ताओं ने अपने हाथ में कोरोना के बचाव से संबंधित पोस्टर पर स्लोगन लिखकर उनको अपने हाथ मे लेकर और उन नारों को लगाते हुए सभी को जागरूक किया गया। नगर मंत्री मऊ नगर ओमकार सिंह ने बताया कि हम सभी विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता राष्ट्र हित एवं छात्र हित में सदैव तत्पर रहते हैं समय-समय पर हम सामाजिक कार्य में भी अपना योगदान देते रहते हैं इसी कड़ी में आज नगर के भीटी चौक पर सभी कार्यकर्तागण समाज को कोरोना के प्रति जागरूक करने हेतु अपने पोस्टर के माध्यम से एवं अपने नारों से बच बचाव कोरोना से कैसे कर सकते हैं इसको बताया गया तथा 2 गज दूरी मास्क है जरूरी इसको अपने जीवन में उतारने हेतु सभी से आग्रह कर रहे हैं, जरूरी काम से ही घर से बाहर जाए अनावश्यक बाहर न जाए। साथ ही साथ सरकार द्वारा दिए गए कोरोना के गाइडलाइन का अनुसरण करने के लिए सभी कार्यकर्तागण आग्रह कर रहे हैं।
इस अवसर पर नगर उपाध्यक्ष श्यामजी उपाध्याय जी, शारीख जी, नगर मन्त्री ओमकार सिंह जी, आयुष जी, आदेश जी, आनंद जी, सार्थक जी, राजदेव जी, आशुतोष जी, गोल्डेन जी, प्रदीप जी, सूरज मल्होत्रा जी, सोशल मीडिया प्रमुख शुभम गुप्ता जी व जिला संगठन मंत्री अनूप भारत जी उपस्थित रहें।

