अपील प्रिय शुभचिंतकों आप सभी से मैं आशुतोष सिंह अध्यक्ष विश्व हिंदू महासंघ जनपद मऊ विनम्र आग्रह करता हूं की आप लोग कम से कम बाहर निकले यदि बाहर निकले तो मास्क जरूर पहने और साथ में सैनिटाइजर अवश्य लें बीच में हमारे द्वारा भी मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की लापरवाही हुई जिसके परिणाम स्वरूप आज मैं कोविड-19 का शिकार हो गया हूं और हमारे फेफड़े में दो परसेंट इन्फेक्शन भी हो गया है जिसके कारण हमें पीजीआई आजमगढ़ में भर्ती होना पड़ा है
HomeUnlabelled
आजमगढ़ --विश्व हिंदू महासंघ के जिलाध्यक्ष की रिपोर्ट आई पाजिटिव, पीजीआई आजमगढ़ में हुए भर्ती

