कोविड-19 का वैक्सीन लगवाए मौत से बचे - डा0 नरेश त्रेहान

आज शारदा नारायन हास्पिटल के डायरेक्टर एवं वरिष्ठ चिकित्सक डा0 संजय सिंह के प्रयासो से दुनिया के मशहुर चिकित्सक व मेदान्ता दिल्ली के चेयरमैन डा0 नरेश त्रेहान और डा0 अरविन्द कुमार चेस्ट व लंग्स ट्रासंप्लान्ट सर्जन ने कोविड .19 के नविनतम जानकारी के साथ मऊ के आस पास के चिकित्सको से आन लाइन सेमिनार में रूबरू हुए। इस आन लाइन सेमिनार के माध्यम से डा0 नरेश त्रेहान ने वैक्सीन के बारे में बताया कि अगर टीका लगने के कुछ घंटों बाद हल्का बुखार हो या सिर दर्द हो तो परेशान होने की जरूरत नहीं है आमतौर पर सभी वैक्सीन के साइड-इफेक्ट होते हैं ।कई लोग टीका लगवाने के बाद दूसरी खुराक लेने में लापरवाही कर देते हैं। समय पर दूसरी खुराक लेना बहुत जरूरी है. साथ ही वैक्सीनेशन के बाद डॉक्टर और नर्सों की सलाह का पालन करना न भूलें। पहली बार अगर कोई मामूली साइड इफेक्ट हुआ हो तो भी दूसरी खुराक लेना न छोड़ें।सबसे जरूरी बात अफवाहों से बचें, अभी तक ऐसा कोई डेटा नहीं है जिसके आधार पर यह कहा जा सके कि वैक्सीनेशन से प्रजनन क्षमता कम होती है। दिल का दौरा पड़ सकता है या यह बुजुर्गों के लिए खतरनाक है। अन्त में डा0 नरेश त्रेहान व डा0 अरविन्द कुमार दोनो लोगो ने सभी लोगो से अपील किया कि ज्यादा से ज्यादा लोगो को वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक करे।
     अन्त में डॉ सिंह ने कहा कि आयोजित इस सेमिनार से अवश्य चिकित्सको को कोविड 19 के इलाज व वैक्सीन के प्रति नई जानकारी हासिल हुई होगी।इस अवसर पर डा0 एकिका सिंह, डॉ सुजीत सिंह,डा0 मधुलिका सिंह आदि चिकित्सक उपस्थित रहे।