आयुष क्लीनिक भीटी पर रविवार को निशुल्क जांच एवं जागरूकता शिविर का आयोजन मऊ शहर में पहली बार रविवार को भीटी स्थित आयुष क्लीनिक पर छार सूत्र विधि द्वारा ऑपरेशन एवं पंचकर्म विधि द्वारा इलाज के साथ ही साथ गुप्त रोग ,गठिया ,शुगर एवं ब्लड प्रेशर ,कंधे का दर्द, कोहनी का दर्द, कूल्हे का जाम होना , एड़ी में दर्द, फ्रोजन शोल्डर ,मोटापा, बांझपन ,ओवेरियन सिस्ट, मासिक धर्म में रुकावट, कील मुंहासे ,चर्म रोग ,गुप्त रोग, बालों का झड़ना, गुर्दे में पथरी , पेशाब में प्रोटीन आना , लीवर संबंधी विकार ,गर्दन का दर्द ,सर दर्द ,कमर का दर्द, जोड़ों का दर्द ,घबराहट, नींद ना आना, चक्कर आना, लिकोरिया ,बवासीर, भगंदर, बार बार खांसी आना ,थकान लगना, अपेंडिस ,पथरी ,हाइड्रोसील आदि की निशुल्क जांच की जाएगी एवं उचित परामर्श दिया जायेगा

