मऊ के प्रतीक गुप्ता ने GATE (टेक्सटाइल फाइबर) में ऑल इंडिया में 18 वीं रैंक पाकर बढ़ाई जिले का शान


मऊ। कड़ी मेहनत और सच्ची लगन का असर कुछ यूं हुआ कि पहले ही प्रयास में मऊ जिले के प्रतीक गुप्ता (शान) ने 'GATE' यानि Graduate Aptitude Test in Engineering (TF) में ऑल इंडिया में 18 वां रैंक लाकर ना सिर्फ जिले का नाम रौशन किया है। बल्कि पूरे प्रदेश की शान बढ़ाई है, उनके इस सफलता से परिवारजन और मित्रों के साथ जिले के लोग भी काफी खुश हैं और एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं।


मऊ नगर के निज़ामुद्दीनपुरा निवासी मनीष गुप्ता के पुत्र व नन्दलाल गुप्ता व उनके छोटे भाई व दयानन्द बाल विद्या मंदिर के प्रबंधक अशोक कुमार आर्य के पौत्र प्रतीक गुप्ता शान की सफलता पर परिजन सहित दोस्त मित्र सभी गदगद हैं। प्राथमिक शिक्षा सहित हाईस्कूल 87.4% व इण्टरमीडिएट  88.6% नगर के देव पब्लिक स्कूल से करने वाले प्रतीक शुरू से ही मेद्यावी हैं। पढ़ाई का जुनून इस कदर उन पर सवार है कि वे ज्यादा से ज्यादा समय सिर्फ इसी में देते हैं। प्रतीक शुरू से ही पढ़ने में होनहार रहे हैं और उन्होंने कभी पढ़ाई से समझौता नहीं किया यही वजह है कि वो पढ़ाई में हमेशा अव्वल रहे हैं।

प्रतीक गुप्ता ने बताया कि इस सफलता की कुंजी पढ़ाई के प्रति ईमानदारी और परिजनों से मिला प्यार और आशीर्वाद है। प्रतीक फिलहाल कानपुर से टेक्स्टाइल इंजिनियरिंग कर रहे हैं और इस साल वो बीटेक पूरा करने के बाद 'GATE' के थ्रू (M.Tech) एमटेक में एडमिशन लेंगे। 

उनके इस सफलता पर बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से 'ग्रापए' के जिलाध्यक्ष हरिद्वार राय, प्रमोद कुमार सिंह, देवेन्द्र मोहन सिंह, ओम प्रकाश गुप्ता, प्रदीप सिंह, सुनील कुमार दुबे सोनू, एडीजीसी अजय कुमार सिंह, सत्यमित्र सिंह दिनेश, बृजेश कुमार गुप्ता, आनन्द कुमार, ज्ञान प्रकाश सिंह, कल्याण सिंह, पीयूष गुप्ता, अमित गुप्ता, अखिलेश यादव, आशीष गुप्ता, अभिनव, आदर्श, आयूष, विजयराज, अंकित, वैदिक, वेदान्त आदि ने बधाई दी है।