आयुष क्लिनिक भीटी पर निशुल्क जांच - चिकित्सा एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया । इस दौरान 56 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए उनके ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, गठिया आदि का निशुल्क परीक्षण करते हुए उचित परामर्श दिया गया एवं घुटने की निशुल्क सिकाई की गई । इस दौरान आयुष क्लीनिक डॉक्टर अजीत सिंह वरगाह ने कहा कि हमारी क्लिनिक पर जटिल से जटिल रोगों का संपूर्ण इलाज बिना किसी साइड इफेक्ट के किया जाता है - जो सिर्फ आयुर्वेद में ही संभव है। उन्होंने कहा कि आयुष क्लीनिक पर पंचकर्म ,छार सूत्र विधि द्वारा ऑपरेशन, स्वेदन एवं अन्य सभी आयुर्वेदिक विधियों द्वारा गंभीर से गंभीर बीमारियों का इलाज हो रहा है। डॉ वरगाह ने कहा की आयुष क्लीनिक पर कंधे का दर्द, घुटने का दर्द, एड़ी में दर्द, कूल्हे का जाम होना, फ्रोजन शोल्डर ,गठिया , ओवेरियन शिष्ट ,मासिक धर्म ,कील मुंहासे ,बालों का झड़ना ,गुर्दे की पथरी , पेशाब में प्रोटीन आना , लिवर संबंधी विकार , जोड़ों का दर्द ,हाथ पैरों में झनझनाहट ,नींद ना आना , घबराहट ,पेशाब में जलन , लिकोरिया ,बवासीर , भगंदर , फिसचुला , थकान लगना , दाद खाज खुजली , अपेंडिस , गुर्दे की पथरी , हर्निया ,हाइड्रोसील आदि बीमारियों का सफलतापूर्वक इलाज किया जा रहा है ।
इस अवसर पर मुख्य रूप से विनोद ,अखिलेश यादव , रागिनी सिंह ,भानमती ,सोनू कुमार , यशवंत सिंह ,डॉक्टर एमपी सिंह , आदि उपस्थित रहे ।


