नवयुवकों ने रक्तदान कर बच्चों के लंबी उम्र की कामना की
,पहली बार रक्तदान कर जाहिर की खुशी
मऊ। जनपद के थैलेसीमिया से ग्रसित बच्चों की रक्षा के लिए रविवार को सिंधी समाज के एक दर्जन नवयुवकों ने रक्तदान कर बच्चों की लंबी उम्र की कामना की। मऊ थैलीसीमिया वेलफेयर एसोसिएशन की तरफ से जिले में थैलेसीमिया से ग्रसित बच्चों की मदद के लिए प्रयास किये जा रहे हैं। शारदा नारायन अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में आयोजित शिविर में कुल 12 यूनिट रक्त दान किया गया। पहली बार रक्तदान कर रोहित ताइवानी ने खुशी का इजहार किया कहा कि काफी समय से रक्तदान करने की इच्छा थी। इस मौके पर अस्पताल के निदेशक डॉ. संजय सिंह ने कहा कि रक्तदान करके कभी कमजोरी नहीं आती है। दान किए गए एक यूनिट गए रक्त से कई जान बचाई जा सकती है, इसलिए सभी को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। कहा कि थैलेसीमिया एक अनुवांशिक रक्त रोग हैं। इस रोग के कारण रक्त/हीमोग्लोबिन निर्माण के कार्य में गड़बड़ी होने के कारण रोगी व्यक्ति को बार-बार रक्त चढ़ाना पड़ता हैं। यह रोग न केवल रोगी के लिए कष्टदायक होता है बल्कि सम्पूर्ण परिवार के लिए कष्टों का सिलसिला लिए रहता हैं। इस रोग में शरीर में लाल रक्त कण आर.बी.सी. नहीं बन पाते है और जो थोड़े बन पाते है वह केवल अल्प काल तक ही रहते हैं। थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों को बार-बार खून चढाने की आवश्यकता पड़ती है और ऐसा न करने पर बच्चा जीवित नहीं रह सकता हैं। रक्तदान करने वालों में अंकित तानवानी, आशीष तानवानी, रोहित तानवानी, तरुण तानवानी, नितिन तानवानी, रवि खुशवानी, आंनद नागवानी, संदीप केशवानी आदि रहे। इस मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष अजहर कमाल फैजी, मंजर मेडिकल, खालिद मुस्तफा, श्रीराम जायसवाल आदि रहे।

