पुलिस अधीक्षक मऊ श्री सुशील घुले के निर्देशन में अवैध शराब कारोबार/कारोबारियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कुल 585 लीटर अवैध कच्ची शराब सहित उपकरण व मिश्रण सामग्री बरामद, 18500 लीटर लहन नष्ट, 03 व्यक्ति गिरफ्तार-
जनपद के विभिन्न थानों द्वारा देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान, थाना दोहरीघाट पुलिस द्वारा जरिये मुखबिर की सूचना पर रसूलपुर से जितेन्द्र चौहान पुत्र लालू चौहान निवासी नुरूल्लाहपुर करखन्ना थाना मधुबन के कब्जे से करीब 435 लीटर अवैध कच्ची शराब बनाने के उपकरण व सहित मिश्रण सामग्री नौसादर, यूरिया, फिटकिरी, नमक आदि बरामद किया गया तथा मौके से 18500 लीटर लहन नष्ट किया गया। इस दौरान दो व्यक्ति भागने में सफल रहे। साथ ही साथ थाना घोसी पुलिस द्वारा खैरा मोहम्मदपुर से झारत पुत्र लाल बिहारी निवासी खैरामोहम्मदपुर थाना घोसी के कब्जे से 50 लीटर अवैध कच्ची शराब व बड़ागांव से दिनेश कुमार पुत्र प्यारेलाल सोनकर निवासी बड़ागांव पोखरा थाना घोसी के कब्जे से 100 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में क्रमशः थाना स्थानीय पर उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया।

