भारत स्काउट और गाइड जनपद संस्था मऊ के तत्वावधान में स्काउटिंग के जन्मदाता एवं संस्थापक लाडॅ वेडेन पावेल का जन्मदिन विश्व चिन्तन दिवस एवं उनकी पत्नी आलेव सेन्ट क्लेयर सोम्स का जन्मदिन सेवा दिवस के रूप में डीसीएसके पीजी कॉलेज मऊ में धूमधाम से मनाया गया।कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ अरविंद कुमार मिश्र प्राचार्य डीसीएसके पीजी कॉलेज एवं मुख्य अतिथि देव भास्कर तिवारी प्रादेशिक उपाध्यक्ष व जिला कमिश्नर स्काउट जनपद मऊ थे । कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं सर्व धर्म प्राथॅना सभा से की गई। लाडॅ वेडेन पावेल एवं लेडी वेडेन पावेल के चित्र पर माल्यार्पण के साथ श्रद्धासुमन अपिॅत किया गया। रोवर व रेंजर्स द्वारा विभिन्न कायॅक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम को डॉक्टर रुचिका मिश्रा सहायक जिला कमिश्नर गाइड, श्री ब्रज देव उपाध्याय, डॉ अशोक कुमार, डॉक्टर सिधारी जी एवं श्री राजेश कुमार यादव जिला संगठन कमिश्नर स्काउट ने संबोधित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन श्री अखिलेश कुमार चौहान जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट जनपद मऊ किया। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में स्काउट गाइड एवं रोवर रेंजर उपस्थित थे।
HomeUnlabelled
मऊ --स्काउटिंग के जन्मदाता एवं संस्थापक लॉर्ड वेटिंग बेडेन पावेल एवं ऑलेव सेंट कलेयर सोम्स का जन्म दिन धूमधाम से मना


