अमिला ग्रामसभा के चौहान पूरा में विधायक निधि से हो रहे इंटरलॉकिंग का काम दोयम दर्जे व मानक के विपरीत कार्य हो रहा है ग्रामीणों के आपत्ति करने के बावजूद भी काम चालू रहा गांव के कुछ युवाओं ने क्रांतिकारी झारखण्डेय राय यूथ ब्रिगेड के अध्यक्ष व पूर्व विधानसभा प्रत्याशी विवेक राय के सामने घटिया कार्य को बताया विवेक राय ने तुरन्त दर्जनों साथियों के साथ पहुंचकर काम देखकर रुकवा दिया। और ठेकेदार से बात किया ठेकेदार ने बताया कि मीठा अव्वल दर्जे की ईंट है जब कि पूरी इट दोयम दर्जे की है मोरंग बालू का नामोनिशान नही है।
विवेक राय ने कहा दोयम दर्जे का कार्य बिल्कुल बर्दास्त नही करेंगे अगर मानक के हिसाब से काम नही होगा तो रोक दिया जाएगा।

