श्री राम मंदिर के द्वितीय वार्षिक अनुष्ठान का हुवा शुभ आरंभ,पांच दिनों तक चलेगी पूजा

- उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद के शहर क्षेत्र के प्रसिद्ध श्री राम मंदिर के द्वितीय वार्षिक अनुष्ठान का आज शुभारंभ हुवा । इस द्वितीय वार्षिक अनुष्ठान का शुभारंभ आचार्य मनोज शास्त्री द्वारा गौरी गणेश पूजा एवं षोडशोपचार पूजन के साथ किया गया । 
बताते चलें कि श्री राम मंदिर पावर हाउस के द्वितीय वार्षिक अनुष्ठान 23 फरवरी से शुरू होकर 27 फरवरी तक चलेगा । पांच दिन तक चलने वाले इस अनुष्ठान में रुद्राभिषेक , हनुमान जी का अंग आवरण पूजन , श्री राम दरबार का अंग आवरण पूजन , सुंदरकांड पाठ , नव चंडी पाठ का आयोजन किया जाएगा । वहीं 27 फरवरी को वार्षिक अनुष्ठान के कार्यक्रम का समापन पूर्णाहुति के बाद हवन के साथ होगा । वहीं शाम को इस अवसर पर भंडारे का आयोजन किया जाएगा । इस बाबत जानकारी देते हुवे श्री राम मंदिर पावर हाउस के मुख्य पुजारी अभिचल पांडेय ने बताया कि पांच दिनों तक चलने वाले इस अनुष्ठान पर विधीवत पूजा अर्चना सुबह नौ बजे से शुरू होकर दोपहर एक बजे तक चलेगा तो वही शाम को चार बजे पूजा प्रारंभ होकर सात बजे तक चलता रहेगा । आप लोग भी प्रतिदिन होने वाले पूजन में शामिल होकर ईश्वर के पूजकर अपने मन , मष्तिस्क को और भी निर्मल बनाए । अनुष्ठान में मुख्य रूप से संदीप शास्त्री , राजू शास्त्री , विनोद शास्त्री , पंकज शास्त्री , जजमान मृत्युंजय द्विवेदी , संगीत द्विवेदी संरक्षक वैराग्य वर्धन दुबे आदि लोग मौजूद रहे ।