मऊ में 01 करोड़ से ऊपर सरकारी धन गबन के मामले में एक और साजिशकर्ता को ईओडब्लू वाराणसी ने किया गिरफ्तार,

 घोसी,मऊ पर पंजीकृत धोखाधड़ी, कूटरचना कर सरकारी धन लगभग 01 करोड़ रुपया गबन करने के आरोप में अंतिम और तीसरे साजिशकर्ता चन्द्रजीत चौहान पुत्र सूबेदार गावँ बनौरा सुल्तानपुर ,मऊ को आज दोपहर में घर के पास से गिरफ्तार करने में आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन वाराणसी ने सफलता प्राप्त किया है।
  श्री ब्रह्मबाबा जूनियर हाई स्कूल अमिला तहसील घोसी के प्रबंधकीय खाता में राष्ट्रीय राजमार्ग 29 के विस्तारीकरण के दौरान विद्यालय के अधिग्रहित भूमि के लिये सरकार द्वारा प्रतिकर स्वरूप विद्यालय को दी गई लगभग 01 करोड़ धनराशि को तीन साजिशकर्ताओं द्वारा मिलीभगत कर गलत तरीके से निकालकर गबन किये जाने से सम्बंधित है। गिरफ्तार अभियुक्त के द्वारा मुख्य अभियुक्त बबलू मौर्या(जेल) को फर्जी बैंक खाता खोलते समय तस्दीक और सत्यापन किया गया।अभी 02 दिन पूर्व घटना में शामिल लेखपाल मु.फरीद घोसी तहसील को मऊ से गिरफ्तार कर जेल भेंजा जा चुका है।
 अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु ईओडब्लू के पुलिस अधीक्षक डी प्रदीप कुमार ने निरीक्षक सुनील कुमार वर्मा के नेतृत्व में एक टीम गठित की थी, जिसमे निरी.विंध्यवासिनी मणि त्रिपाठी, शशिकांत सिंह, विनीत पाण्डे, सुनील मिश्रा शामिल है।