मऊ --प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में अच्छा कार्य करने वालों को किया गया सम्मानित


 मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सभागार में बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत जनपद स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में जनपद में इस अभियान के तहत फरवरी 2020 से फरवरी 2021 के बीच उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वास्थ्य विभाग कर्मियों को  समानित किया गया | इनमें ब्लाक चिकित्सा अधीक्षक , ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक, ब्लाक सामुदायिक प्रक्रिया प्रबंधक, चिकित्सक , लैब टेक्नीशियन, स्टाफ नर्स, एएनएम, आशा, आशा संगिनी शामिल रहीं जिनको श्रेणी के अनुसार सीएमओ डॉ सतीश चंद्र सिंह ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । 
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के उन लोगों का सम्मान किया गया है जो मातृ एवं बाल सुरक्षा, जननी सुरक्षा योजना से संबंधित लाभार्थी माताओं को सरकारी स्वास्थ्य संस्थान एवं प्रमाणित निजी अस्पताल में प्रसव कराने पर सहयोग, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम अंतर्गत मिलने वाले लाभ यथा गर्भवती महिलाओं के लिए जन्म के बाद एक साल तक बीमार नवजात शिशु के लिए मिलने वाले इलाज, दवाएं, जांच, टीकाकरण, खून की उपलब्धता आदि से लेकर मां, पिता का नाम, आयु, पता, मोबाइल नंबर, बैंक खाता के अलावा गर्भावस्था का विवरण, संस्थान का परिचय, प्रसव पूर्व देखभाल, जांच, पेट की जांच, आवश्यक जांच, वैकल्पिक जांच के बिंदुओं पर कार्य करने के साथ धात्री को होने वाली परेशानियों के साथ ही लक्षण व निदान इन अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं द्वारा होता है, प्रसव के बाद भी लगभग डेढ़ वर्ष तक बच्चों को लगने वाले टीके के लिये कब, कहां और कैसे लगेंगे इसके भी पंजीकरण से लेकर निगरानी और जागरूकता इनके द्वारा सुदूर गावों में आखिरी व्यक्ति तक की जाती है। 
ज़िला सामुदायिक प्रक्रिया प्रबन्धक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का कार्यक्रम ग्रामीण भारत भर में चलने वाला के  ग्रामीण स्वास्थ्य सुधार के लिए स्वास्थ्य कार्यक्रम है। यह कार्यक्रम स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा चलाया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुरक्षा में केंद्र सरकार की यह एक प्रमुख योजना है। यह ग्रामीण क्षेत्रों में सुगमता से वहनीय और जवाबदेही वाली गुणवत्तायुक्त स्वास्थ्य सेवायें मुहैया कराने से संबंधित है। जैसे- प्रजनन बाल स्वास्थ्य परियोजना, एकीकृत रोग निगरानी, मलेरिया, कालाज़ार, तपेदिक तथा कुष्ठ आदि के लिए सेवाएँ दी जाती है। इस योजना के अंतर्गत अच्छा कार्य करने वाले विभिन्न श्रेणी के अंतर्गत जिला मातृ स्वस्थ्य परामर्शदाता कुमारी अंजू,  ब्लॉक चिकित्सा अधीक्षक प्रथम रतनपुरा, द्वितीय फतेहपुर मांडव, तृतीय रानीपुर को दिया गया।
इस कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ पीके राय, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ वीके यादव , डीईआईईसी मैनेजर अरविन्द वर्मा समेत सभी स्टाफ के लोग मौजूद रहे।