मऊ --मऊ की राजनीति में कल्पनाथ की बेटी वैष्णवी राय का आगमन, पार्टी को मजबूत करने को बोला

मऊ -- केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार व मऊ जनपद के सृजनकर्ता विकास पुरूष स्व0 कल्पनाथ राय जी की सुपुत्री, उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी की सदस्य वैष्णवी राय ने अपने आवास व्हाइट हाउस कल्पनाथ नगर बकवल, म़ऊ में प्रेस वार्ता कर नये कृषि कानून को लेकर सत्तारूढ भारतीय जनता पार्टी केन्द्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। वैष्णवी राय ने आरोप लगाया कि भाजपा की केन्द्र की मोदी सरकार गरीब किसानों की कीमत पर मुट्ठीभर लोगों को लाभ पहुॅचानें के लिए काम कर रही है। वैष्णवी राय ने पत्रकारों से बात चीत में कहा कि भाजपा का यह कैसा फैसला है कि गरीब किसान समाप्त हो जाय और मुट्ठी भर लोग लाभान्वित हो। वैष्णवी राय ने उ0प्र0 की भाजपा की योगी सरकार के कार्य प्रणाली आलोचना की और कहा कि यह लोग तो जहाॅ बुल्डोजर चलाने हैं वहाॅ नही चला रहे है हर काम में भेद भाव से उपर उठ ही नही पा रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र सरकार किसान के लिये जो तीन काले कानून लायी है तो उ0प्र0 सरकार किसानों का शोषण कर रही है। प्रदेश में जंगल राज हो गया है। देश व प्रदेश में भाजपा की योगी व मोदी सरकार के जनविरोधी नीतियों के कारण किसान, नौजवान, बुनकर, दलित, व छोटे व्यापारी त्रस्त हैं। और आत्महत्या करनें को मजबूर हैं। उन्होने कहा कि विधानसभा चुनाव 2022 में इनके सारे काम का फल मिल जायेगा। उन्होने कहा कि विधानसभा चुनाव 2022 बिल्कुल अलग तरह का होगा जनता तो इनको, इनके कामों एहसास करा देगी । उन्होने भाजपा की केन्द्र मोदी सरकार से तीनो केन्द्रीय कृषि कानूनों को रद्द करने की माॅग की। वैष्णवी राय ने आरोप लगाया कि केन्द्र सरकार किसानो की उपेक्षा ही नही बल्कि उन्हे समाप्त करनें की साजिश कर रही हैं। कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ खड़ी रहेगी एवं सरकार को कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए मजबूर कर देगी । उन्होने कोरोना महामारी के दौरान प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री पर आमलोगों को मदद न करने का आरोप लगाते हुए सरकार से माॅग की कि तत्काल आम लोगो को कोरोना का वैक्सिन का टीका लगाया जाय।
वैष्णवी राय ने प्रेसवार्ता के दौरान बतायी कि एन0आर0सी0, सी0ए0, एन0पी0आर0, भाजपा केन्द्र की मोदी सरकार के काले कानून के विरोध मऊ में मऊ शहर में हुय प्रदर्शन के दौरान मऊ शहर में घटित घटना में निर्देाश फसाये गये व फर्जी मुकदमा लगाकर जेल में बन्द लोगों के परिवार जनों से कांग्रेस पार्टी का एक प्रतिनिधि मंण्डल के साथ मिली। मिलकर घटना की विस्तार पूर्वक जानकारी ली। इस सम्बन्ध में और कही मै जल्द ही अपनी माॅ पूर्व उपाध्यक्ष अखिल भारतीय महिला कांग्रेस डा0 सुधा राय जी के साथ कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के प्रतिनिधि मण्डल को लेकर श्रीमान् जिलाधिकारी महोदय मऊ व पुलिस अधीक्षक महोदय मऊ से मिलूॅगी। तत्पश्चात जल्द ही इस घटना की सम्पूर्ण जानकारी उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष, विधायक मा0 मा0 अजय कुमार लल्लू व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी की प्रभारी मा0 श्रीमती प्रियंका गाॅधी जी को दूॅगी। तथा इनकी आवाज को विधानसभा, लोकसभा, राज्यसभा में कांग्रेस पार्टी के सांसदों एवं विधायकों से मिलकर उठाने का प्रयास करूॅगी।जब तक निर्देाष लोगों को न्याय न ही मिल जाता मै चुप नही बैठुॅगी । मैं गाॅधीवादी तरीके से उन्हे न्याय दिलाकर ही दम लूॅगी। वैष्णवी राय ने कहा कि अभी मैं चुनाव नही लड़ुगी अभी पार्टी को मजबूत करने के लिए कार्य करूॅगी। कांग्रेस पार्टी मऊ जिले में जिस भी कार्यकर्ता को प्रत्याशी बनायेगी मैं उसके लिए मजबूती से काम करूॅगी