अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जनपद मऊ के अध्यक्ष तथा अखिल भारतीय मध्य देशीय वैश्य सभा नगर मऊ केअध्यक्ष व श्री हनुमत कृपा सेवा समिति की प्रमुख सेवक तथा श्री शीतला माता धाम समिति के सदस्य डॉक्टर रामगोपाल गुप्ता के छोटे पुत्र विशाल मद्धेशिया को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग 2019 में डिप्टी जेलर पद पर चयनित किया गया है। उनके चयन से से समग्र व्यापारी व धार्मिक तथा सामाजिक सेवाओं में योगदान करने वालों में अपार खुशी व्याप्त हुई है ।ज्ञातव्य हो कि विशाल मद्धेशिया की प्रारंभिक शिक्षा फातिमा कान्वेंट स्कूल में तथा हाईस्कूल और इंटर की शिक्षा बिरला विद्या मंदिर नैनीताल से हुई इसके पश्चात दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक व स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त करने के पश्चात यूपीपीसीएस में डिप्टी जेलर का पद प्राप्त हुआ है।