मोहम्मदाबाद गोहना -- चिकित्सक से रंगदारी मांगनें वाले 02 शातिर बदमाश गिरफ्तार, कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन, दो अदद सिमकार्ड व एक मोटरसाइकिल बरामद


पुलिस अधीक्षक मऊ श्री सुशील घुले के निर्देश पर थाना मुहम्मदाबाद पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्रवलीदपुर में चिकित्सक से रंगदारी मांगनें वाले तीन शातिर अभियुक्तों क्रमशः योगेन्द्र यादव उर्फ बडकई पुत्र बिजली यादव निवासी विशुनपुर थाना जियनपुर जनपद आजमगढ़, विशाल यादव पुत्र फूलबदन यादव निवासी विशुनपुर थाना जियनपुर जनपद आजमगढ़ व बाल अपचारी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाईल फोन मय दो अदद सिम कार्ड व एक बिना कागजात की मोटरसाइकिल हिरो होण्डा पैशन प्रो यूपी 545 एएफ 4130 बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
आपको बता दे कि दिनांक 19.02.2021 को वलीदपुर में चिकित्सक सुरेन्द्र यादव पुत्र सहादुर यादव निवासी निवासी भूसुवा थाना रानीपुर जनपद मऊ के मोबाइल नम्बर 9935249916 पर 6306026522 से फोन कर 05 लाख की रंगदारी मागी गयी थी, न देने पर अंजान भुगतने की घमकी दी गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 70/21 धारा 386,507 भादवि0 का अभियोग पंजीकृत पर पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार टीम गठित कर घटना के खुलासे की कार्यवाही की जा रही थी।
बरामद मोबाइल फोन की जांच की गयी तो उक्त मोबाइल फोन में प्रयुक्त नम्बर 6306026522 मु0अ0सं0 70/21 धारा 386,507 भादवि0 से सम्बन्धित पाया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि दिनांक 19.02.2021 को वलीदपुर में चिकित्सक सुरेन्द्र यादव को फोन कर 05 लाख रूपये की रंगदारी हम लोगों ने ही मांगी थी। पुनः दिनांक 20.02.2021 को सुबह में इसी मोबाइल से रंगदारी मागे थे न देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दिये थे। जब सीम कार्ड के बारे में पूछा गया तो उनके द्वारा बताया गया एक मोबाइल फोन हम लोगों को रास्ते मे गिरा मिला था मोबाइल में कोड लगे होने की वजह से वह नही खुल पाया इसलिए हम लोग उस मोबाइल को वही पर फेक दिये तथा सिम निकालकर दुसरे मोबाइल फोन में लगाकर उक्त चिकित्सक से रंगदारी मांगे थे। उक्त अभियुक्तों की निशानदेही पर टूटा हुआ मोबाइल फोन विशुनपुर गांव के पास से बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तार अभियुक्तों को चालान न्यायालय किया गया।और जेल भेज दिया गया