बड़ी खबर -लखनऊ -- विभूति खण्ड अजित सिंह हत्याकांड का आरोपी शूटर गिरधारी को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने रोहिणी इलाके से 9MM पिस्टल के साथ किया गिरफ्तार.
राजधानी लखनऊ स्थित विभूतिखण्ड में हुए अजीत सिंह हत्याकांड में कमिश्नरेट पुलिस के बढ़ते दबाव से घबराए एक लाख रुपये के इनामी शूटर कन्हैया विश्वकर्मा उर्फ गिरधारी उर्फ डॉक्टर नाटकीय ढंग से दिल्ली में गिरफ्तार कर लिया गया। गिरधारी को दिल्ली की उत्तरी जिला पुलिस शाहबाद डेयरी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। डीसीपी गौरव शर्मा की टीम को यह सफलता मिली है। गिरधारी के पास से नाइन एमएम की पिस्टल बरामद करने का दावा किया गया है।
उसके रिश्तेदारों और करीबियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। गिरधारी के छिपने के सभी संभावित ठिकानों पर भी पुलिस का पहरा था इसलिए वह इधर से उधर भटकता फिर रहा था। गिरधारी के खिलाफ दिल्ली में कोई मुकदमा है या नहीं? इस बारे में जानकारी से पुलिस आयुक्त ने इनकार किया है।

