शाह आलम उल्फत बनायें गए "आप" के प्रदेश उपाध्यक्ष

मऊ - आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी व राज्य सभा सांसद संजय सिंह की सहमति से प्रदेश सहप्रभारी व अध्यक्ष (अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ) शकील मलिक ने "आप "मऊ के पूर्व ज़िलाध्यक्ष शाह आलम उल्फ़त को प्रदेश उपाध्यक्ष (अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ) नियुक्त किया है,साथ ही आज़मगढ़ मऊ और बलिया जिलों का प्रभार सौंपा है,
    आम आदमी पार्टी मऊ परिवार इस अति महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी के मिलने पर शाह आलम उल्फत को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए जाने पर पार्टी शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए शाह आलम उल्फ़त को बहोत बहोत बधाई व शुभकामनाएं दी है
शाहआलम को नई ज़िम्मेदारी मिलने से आज़मगढ़ मण्डल में निश्चित रूप से पार्टी को मजबूती मिलेगी,साथ ही अल्पसंख्यक समुदाय के अधिकारों,हितों की रक्षा के लिए एक निर्भीक व ज़िम्मेदार साथी के रूप में बल मिलेगा ,बधाई देने वालों में जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र रणावत, महा सचिव अविनाश सिंह, सचिव संजीव रावत, एहतेशाम अहमद ,रफत फातिमा,महफुजअहमद,सतीश कुमार शक्ति,स्वामीनाथ प्रसाद ,कमलेश कुमार संजय कुमार यादव,मो०आदिल,हबीब अहमद,मनोज सिंह, एजाजुद्दीन अहमद सरोज कुमार चौरसिया,आदि रहे।