मऊ-- शीतला माता धाम व्यवस्था समिति मऊ ने जिला अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक मऊ से मिलकर धाम परिसर को असमाजिक तत्वों के कठोर कार्यवाही हेतु मांग किया।इस अवसर पर शीतला माता धाम व्यवस्था समिति का एक प्रतिनिधिमंडल पारसनाथ गुप्ता के नेतृत्व में मंदिर परिसर को स्वच्छ एवं सुंदर तथा श्रद्धा के अनुरूप बनाने के लिए दोनों आला अधिकारियों से मांग से मिला और अपनी मांगों को रखा ।इस अवसर पर समिति के संरक्षक इंजीनियर वीरेंद्र कुमार ने कहा के मंदिर परिसर में कुछ असामाजिक तत्वों का लगातार जमावड़ा रहता है और वह मंदिर की सुरक्षा एवं स्वच्छता की बिगड़ने पर उतारू हुआ है उन्होंने कहा कि व्यवस्था समिति किसी भी प्रकार से इन तत्वों को बर्दाश्त नहीं करेगी। मंदिर के पश्चिमी गेट को खोलने की ज़िद को लेकर उन्होंने कहा कि केवल परिसर को गंदा करने तथा उसके अंदर माफियाओं का प्रवेश करने की मंशा है जिसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता भरत लाल राही ने कहा कि तत्काल रुप से मंदिर परिसर से सामाजिक एवं अवांछनीय तत्वों को बाहर किया जाए जिससे कि मंदिर की सुचिता सुचिता व स्वच्छता तथा शांति में खलल ना पडने पावे ।दोनों आला अधिकारियो ने समिति की समस्याओ को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए असामजिकतत्वों पर तत्काल कार्यवाही करने का सकारात्मक आशवासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से राम केर विश्वकर्मा गोविंद मद्धेशिया अशोक राय गिरीश चंद्र मद्धेशिया एस पी अग्रवाल सर्वेश उपाध्याय डॉ राम गोपाल गुप्ता विजय तुलस्यान अखिलेश राय उमाशंकर चौरसिया रमेश नकर संजय खंडेलवाल राम अवध सिंह उमाशंकर चौरसिया अखिलेश राय श्री विजय कुमार तुलस्यान समेत समिति के दर्जनों सदस्य व पदाधिकारी मौजूद रहे
HomeUnlabelled
श्री शीतला माता धाम में अवांछनीय तत्वों को पनपने नहीं दिया जाय ,और मंदिर से असामाजिक तत्वों का जमावड़ा हटाया जाए -- श्री शीतला माता धाम व्यवस्था समिति अध्यक्ष पारसनाथ गुप्ता

