ब्राह्मण समाज के जिला कार्यकारी अध्यक्ष धर्मेंद्र राय जी के अध्यक्षता में बड़राँव ब्लाक के स्वजातीय बंधुओं द्वारा ब्लॉक कमेटी का गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से राजेंद्र राय जी मादी को अध्यक्ष और भूपेश राय पाराडीह को ब्लॉक मंत्री चुना गया इसी के साथ साथ ब्लॉक का कमलेश राय जी मादी को संरक्षक व राजेश राय पिंकू सिपाह को सह संरक्षक चुना गया ब्लॉक कमेटी को संबोधित करते हुए कार्यकारी अध्यक्ष धर्मेंद्र राय ने कहा कि 15 दिन के अंदर ब्लॉक कमेटी का गठन कर 27 दिसंबर को दोहरीघाट जिला कार्यकारिणी के बैठक में प्रस्तुत करने का प्रयास करें बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्री पवहारी राय जी ने कहा कि तन मन और अंतः करण से शुद्धता के साथ यदि हम लग जाएं कोई भी ऐसा कार्य नहीं है जो संभव ना हो, जिला उपाध्यक्ष श्रीधर राय ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि अपने स्वजातीय बंधुओं के किसी भी नेता के खिलाफ कोई भी संगठन यदि अमर्यादित टिप्पणी या अपमान करने का प्रयास करेगा भूमिहार ब्राह्मण समाज का संगठन उसे कतई बर्दाश्त नहीं करेगा।
नगर अध्यक्ष अमित राय विन्नू ने कहा कि जब तक हम लोगों के बीच झिझक रहेगी हम एक दूसरे से दूर रहेंगे, बैठक को संबोधित करते हुए मनीष राय डब्बू ने कहा कि अपने समाज में कभी आर्थिक समस्या नहीं होगी, जितनी जरूरत होगी समाज उपलब्ध करायेगा, आवश्यकता है प्रमाणिकता की। बैठक का संचालन जिला उपाध्यक्ष रामप्रवेश राय ने किया और जिला मंत्री प्रेम प्रकाश राय ने भी बैठक को संबोधित किया
बैठक में करुणेश प्रताप राय, रजनीश राय, अशोक राय, गुलाब राय, राम सिंह राय, अर्पण राय, गुड्डन राय, प्रशांत राय, पवन राय, शैलेंद्र राय, अंजनी राय, राजेंद्र राय, नन्हे राय, अंशुमान राय, सुनील राय, बजरंगी राय, राकेश राय, भानू राय, विशाल राय, विवेक राय, आदि लोग उपस्थित थे

